Site icon HINDU DHARMAS

56. तुर्वसु वंश का वर्णन

तुर्वसु

तुर्वसु वंश के प्रमुख राजा

वहिन

तुर्वसु का पुत्र वहिन था 

भार्ग

वह्नि का भार्ग

भानु

भार्ग का भानु 

त्रयीसानु

भानु का त्रयीसानु 

करन्दम

त्रयीसानु का करन्दम

मरुत्त

और करन्दम का पुत्र मरुत्त था ॥ मरुत्त निस्सन्तान था ॥

दुष्यन्त

इसलिये उसने पुरुवंशीय दुष्यन्त को पुत्ररूप से स्वीकार कर लिया ॥

तुर्वसु वंश की विशेष घटनाएँ

इस प्रकार ययाति के शाप से तुर्वसु के वंश ने पुरुवंश का ही आश्रय लिया ॥

Exit mobile version