58. अनमित्र और अन्धक वंश का वर्णन

अनमित्र के वंशज

अनमित्रके शिनि नामक पुत्र हुआ ; शिनि के सत्यक और सत्यक से सात्यकि का जन्म हुआ जिसका दूसरा नाम युयुधान था ॥ तदनन्तर सात्यकिके संजय , संजय के कुणि और कुणि से युगन्धर का जन्म हुआ । ये सब शैनेय नाम से विख्यात हुए ॥

अनमित्र के वंशमें ही पृश्निका जन्म हुआ और पृश्नि से श्वफल्ककी उत्पत्ति हुई जिसका प्रभाव पहले वर्णन कर चुके हैं । श्वफल्कका चित्रक नामक एक छोटा भाई और था ॥ श्वफल्कके गान्दिनी से अक्रूरका जन्म हुआ ॥ तथा [ एक दूसरी स्त्रीसे ] उपमद्गु , मृदामृद , विश्वारि , मेजय , गिरिक्षत्र , उपक्षत्र , शतघ्न , अरिमर्दन , धर्मदृक् दृष्टधर्म , गन्धमोज , वाह और प्रतिवाह नामक पुत्र तथा सुतारानाम्नी कन्याका जन्म हुआ ॥ देववान् और उपदेव ये दो अक्रूरके पुत्र थे ॥ तथा चित्रकके पृथु , विपृथु आदि अनेक पुत्र थे ॥

अन्धक वंश के प्रमुख सदस्य

कुकुर , भजमान , शुचिकम्बल और बर्हिष – ये चार अन्धकके पुत्र हुए ॥ इनमेंसे कुकुर से धृष्ट , धृष्टसे कपोतरोमा , कपोतरोमासे विलोमा तथा विलोमासे तुम्बुरुके मित्र अनुका जन्म हुआ ॥ अनुसे आनकदुन्दुभि , उससे अभिजित् अभिजित्से पुनर्वसु और पुनर्वसुसे आहुक नामक पुत्र और आहुकीनाम्नी कन्याका जन्म हुआ ॥ आहुकके देवक और उग्रसेन नामक दो पुत्र हुए ॥

आहुक के वंशज

उनमें से देवक के देववान् उपदेव , सहदेव और देवरक्षित नामक चार पुत्र हुए ॥ इन चारोंकी वृकदेवा , उपदेवा , देवरक्षिता , श्रीदेवा , शान्तिदेवा , सहदेवा और देवकी- ये सात भगिनियाँ थीं ॥ ये सब वसुदेवजीको विवाही गयी थीं ॥ उग्रसेनके भी कंस , न्यग्रोध , सुनाम , आनकाह्न , शंकु , सुभूमि , राष्ट्रपाल , युद्धतुष्टि और सुतुष्टिमान् नामक पुत्र तथा कंसा , कंसवती , सुतनु और राष्ट्रपालिका नामकी कन्याएँ हुईं ॥

शूर वंश के प्रमुख सदस्य

भजमान का पुत्र विदूरथ हुआ ; विदूरथके शूरके शमी , शमीके प्रतिक्षत्र , प्रतिक्षत्र के स्वयंभोज , स्वयंभोज के हृदिक तथा हृदिकके कृतवर्मा , शतधन्वा , देवाह और देवगर्भ आदि पुत्र हुए । देवगर्भ के पुत्र शूरसेन थे ॥ शूरसेनकी मारिषा नामकी पत्नी थी । उससे उन्होंने वसुदेव आदि दस पुत्र उत्पन्न किये ॥ वसुदेव के जन्म लेते ही देवताओंने अपना अव्याहत दृष्टिसे यह देखकर कि इनके घरमें भगवान् अंशावतार लेंगे , आनक और दुन्दुभि आदि बाजे बजाये थे ॥ इसीलिये इनका नाम आनकदुन्दुभि भी हुआ ॥

देवगर्भ के वंशज

इनके देवभाग , देवश्रवा , अष्टक , ककुच्चक्र , वत्सधारक , संजय , श्याम , शमिक और गण्डूष नामक नौ भाई थे ॥ तथा इन वसुदेव आदि दस भाइयोंकी पृथा , श्रुतदेवा , श्रुतकीर्ति , श्रुतश्रवा और राजाधिदेवी- ये पाँच बहिनें थीं ॥

शूरसेन के कुन्ति नामक एक मित्र थे ॥ वे नि : सन्तान थे , अतः शूरसेन ने दत्तक – विधि से उन्हें अपनी पृथा नामकी कन्या दे दी थी ॥

पाण्डु की अन्य पत्नी (माद्री) के पुत्र

उसका राजा पाण्डु के साथ विवाह हुआ ॥ उसके धर्म , वायु और इन्द्र के द्वारा क्रमशः युधिष्ठिर , भीमसेन और अर्जुन नामक तीन पुत्र हुए ॥ इनके पहले इसके अविवाहितावस्था में ही भगवान् सूर्यके द्वारा कर्ण नामक एक कानीन पुत्र और हुआ था ॥ इसकी माद्री नामकी एक सपत्नी थी ॥ उसके अश्विनीकुमारों द्वारा नकुल और सहदेव नामक पाण्डुके दो पुत्र हुए ॥

श्रुतदेवा के पुत्र

शूरसेनकी दूसरी कन्या श्रुतदेवा का कारूश नरेश वृद्धधर्मा से विवाह हुआ था ॥ उससे दन्तवक्र नामक महादैत्य उत्पन्न हुआ ॥

श्रुतकीर्ति के पुत्र

श्रुतकीर्ति को केकय राज ने विवाहा था ॥ उससे केकय – नरेशके सन्तर्दन आदि पाँच पुत्र हुए ॥

राजाधिदेवी के पुत्र

राजाधिदेवी से अवन्तिदेशीय विन्द और अनुविन्दका जन्म हुआ ॥ श्रुतश्रवा का भी चेदिराज दमघोष ने पाणिग्रहण किया ॥

शिशुपाल का पूर्वजन्म

उससे शिशुपालका जन्म हुआ ॥ पूर्वजन्म में यह अतिशय पराक्रमी हिरण्यकशिपु नामक दैत्योंका मूल पुरुष हुआ था जिसे सकल लोकगुरु भगवान् नृसिंहने मारा था । तदनन्तर यह अक्षय , वीर्य , शौर्य , सम्पत्ति और पराक्रम आदि गुणोंसे सम्पन्न तथा समस्त त्रिभुवन के स्वामी इन्द्रके भी प्रभावको दबानेवाला दशानन हुआ ॥ स्वयं भगवान्के हाथसे ही मारे जानेके पुण्यसे प्राप्त हुए नाना भोगोंको वह बहुत समयतक भोगते हुए अन्तमें राघवरूपधारी भगवान्‌के ही द्वारा मारा गया ॥

उसके पीछे यह चेदिराज दमघोष का पुत्र शिशुपाल हुआ ॥ शिशुपाल होनेपर भी वह भू – भार – हरणके लिये अवतीर्ण हुए भगवदंश स्वरूप भगवान् पुण्डरीकाक्ष में अत्यन्त द्वेषबुद्धि करने लगा ॥ अन्तमें भगवान्के हाथ से ही मारे जाने पर उन परमात्मा में ही मन लगे रहनेके कारण सायुज्य – मोक्ष प्राप्त किया ॥ भगवान् यदि प्रसन्न होते हैं तब जिस प्रकार यथेच्छ फल देते हैं , उसी प्रकार अप्रसन्न होकर मारनेपर भी वे अनुपम दिव्यलोक की प्राप्ति कराते हैं ॥

 

MEGHA PATIDAR
MEGHA PATIDAR

Megha patidar is a passionate website designer and blogger who is dedicated to Hindu mythology, drawing insights from sacred texts like the Vedas and Puranas, and making ancient wisdom accessible and engaging for all.

Articles: 298