54. अनु वंश

अनु वंश का विस्तार

अनु के पुत्र

ययाति के चौथे पुत्र अनुके सभानल , चक्षु और परमेषु नामक तीन पुत्र थे ।

सभानल का वंश

सभानल का पुत्र कालानल हुआ तथा कालानल के संजय , संजयके पुरंजय , पुरंजयके जनमेजय ,जनमेजयके महाशाल , महाशालके महामना और महामनाके उशी नर तथा तितिक्षु नामक दो पुत्र हुए ॥

उशीनर के पुत्र

उशीनर के शिबि , नृग , नर , कृमि और वर्म नामक पाँच पुत्र हुए ॥

शिबि का वंश

उनमें से शिबि के पृषदर्भ , सुवीर , केकय और मद्रक- ये चार पुत्र थे ॥

तितिक्षु का वंश

तितिक्षुका पुत्र रुशद्रथ हुआ । उसके हेम , हेमके तथा सुतपा के बलि नामक पुत्र हुआ ।

बलि का वंश

इस बलि के क्षेत्र ( रानी ) -में दीर्घतमा नामक मुनिने अंग , वंग , कलिंग , सुह्म और पौण्ड्र नामक पाँच वालेय क्षत्रिय उत्पन्न किये ॥ इन बलिपुत्रों की सन्तति के नामानुसार पाँच देशोंके भी ये ही नाम पड़े ॥

अंग का वंश

इनमें से अंगसे अनपान , अनपान से दिविरथ , दिविरथसे धर्मरथ और धर्मरथ से चित्ररथ का जन्म हुआ जिसका दूसरा नाम रोमपाद था । इस रोमपाद के मित्र दशरथजी थे , अजके पुत्र दशरथजी ने रोमपाद को सन्तानहीन देखकर उन्हें पुत्रीरूपसे अपनी शान्ता नाम की कन्या गोद दे दी थी ॥

रोमपाद का वंश

रोमपाद का पुत्र चतुरंग था । चतुरंग के पृथुलाक्ष तथा पृथुलाक्ष के चम्प नामक पुत्र हुआ जिसने चम्पा नाम की पुरी बसायी थी ॥

चम्प का वंश

चम्प के हर्यंग नामक पुत्र हुआ , हर्यंगसे भद्ररथ , भद्ररथसे बृहद्रथ , बृहद्रथसे बृहत्कर्मा बृहत्कर्मा से बृहद्भानु , बृहद्भानु से बृहन्मना , बृहन्मना से जयद्रथ का जन्म हुआ ॥

जयद्रथ का वंश

जयद्रथ की ब्राह्मण और क्षत्रिय के संसर्ग से उत्पन्न हुई पत्नी के गर्भ से विजय नामक पुत्र का जन्म हुआ ॥ विजय के धृति नामक पुत्र हुआ , धृतिके धृतव्रत , धृतव्रतके सत्यकर्मा और सत्यकर्माके अतिरथ का जन्म हुआ जिसने कि [ स्नानके लिये ] गंगाजीमें जानेपर पिटारी में रखकर पृथा द्वारा बहाये हुए कर्ण को पुत्ररूप से पाया था ।

कर्ण का वंश

इस कर्ण का पुत्र वृषसेन था । 

MEGHA PATIDAR
MEGHA PATIDAR

Megha patidar is a passionate website designer and blogger who is dedicated to Hindu mythology, drawing insights from sacred texts like the Vedas and Puranas, and making ancient wisdom accessible and engaging for all.

Articles: 300