3.आधे सिर का दर्द (Half head ache )

आधे सिर का दर्द क्या हैं ?

आधे सिर का दर्द एक आम समस्या है जिसमें व्यक्ति को एक या दोनों सिर के भागों में दर्द महसूस होता है। यह दर्द कई कारणों से हो सकता है, जैसे कि तनाव, थकान, दीमक, मासिक धर्म के अवसाद, मानसिक दबाव, या उच्च रक्तचाप। इसके अलावा, माइग्रेन, साइनसिटिस, नकसीर, दांत की समस्याएं, या विभिन्न रोगों से भी आधे सिर का दर्द हो सकता है। अगर यह दर्द लंबे समय तक बना रहता है या बार-बार होता है, तो इस विधि को करने से उत्तम लाभ मिलेगा।

सामग्री –

1. गाय का घी
2. रूई

विधि –

गाय का ताजा घी सुबह-शाम दो-चार बूँद नाक में रुई से टपकाने अथवा सूंघते रहने से आधासीसी की पीड़ा जड़ से आराम हो जाती है। साथ ही इसे नाक से खून गिरना भी जड़मूल से नष्ट हो जाता है। सात दिन तक लें।

अन्य विकल्प-

सामग्री –

1. सरसों का तेल

विधि –

सिर के जिस तरफ के भाग में दर्द हो उस तरफ के नथुने में सात-आठ बूँद सरसों का तेल डालने अथवा सूंघने से दर्द एकदम बन्द हो जाता है। चार-पाँच दिन तक दिन में दो-तीन बार इसी प्रकार सूंघने से कई बार दर्द सदा के लिए मिट जाता है |

MEGHA PATIDAR
MEGHA PATIDAR

Megha patidar is a passionate website designer and blogger who is dedicated to Hindu mythology, drawing insights from sacred texts like the Vedas and Puranas, and making ancient wisdom accessible and engaging for all.

Articles: 300