77. आभ्युदयिक श्राद्ध , प्रेतकर्म तथा श्राद्धादि का विचार

पुत्र के जन्म के समय के कर्म

पुत्र के उत्पन्न होनेपर पिताको सचैल ( वस्त्रोंसहित ) स्नान करना चाहिये । उसके पश्चात् जातकर्म – संस्कार और आभ्युदयिक श्राद्ध करने चाहिये ॥ फिर तन्मयभावसे अनन्यचित्त होकर देवता और पितृगणके लिये क्रमशः दायीं और बायीं ओर बिठाकर दो – दो ब्राह्मणों का पूजन करे और उन्हें भोजन करावे ॥

आभ्युदयिक श्राद्ध की विधि

पूर्व अथवा उत्तर की ओर मुख करके दधि , अक्षत और बदरीफल से बने हुए पिण्डों को देवतीर्थ या प्रजापतितीर्थसे दान करे ॥ इस आभ्युदयिक श्राद्ध से नान्दीमुख नामक पितृगण प्रसन्न होते हैं , अतः सब प्रकारकी अभिवृद्धिके समय पुरुषोंको इसका अनुष्ठान करना चाहिये ॥

विशेष अवसरों पर नान्दीमुख श्राद्ध

कन्या और पुत्र के विवाह में , गृहप्रवेश में , बालकों के नामकरण तथा चूडाकर्म आदि संस्कारोंमें , सीमन्तोन्नयन – संस्कारमें और पुत्र आदिके मुख देखनेके समय गृहस्थ पुरुष एकाग्रचित्तसे नान्दीमुख नामक पितृगणका पूजन करे ॥

मृत्यु के पश्चात् कर्म

बन्धु – बान्धवों को चाहिये कि भली प्रकार स्नान करानेके अनन्तर पुष्प – मालाओं से विभूषित शवका गाँवके बाहर दाह करें और फिर जलाशयमें वस्त्रसहित स्नान कर दक्षिण – मुख होकर ‘ यत्र तत्र स्थितायैतदमुकाय १ वाक्य का उच्चारण करते हुए जलांजलि दें ॥ तदनन्तर गोधूलिके समय तारा – मण्डलके दीखने लगनेपर ग्राममें प्रवेश करें और कटकर्म ( अशौच कृत्य ) सम्पन्न करके पृथिवी पर तृणादि की शय्यापर शयन करें ॥ मृत पुरुषके लिये नित्यप्रति पृथिवीपर पिण्डदान करना चाहिये और हे पुरुषश्रेष्ठ ! केवल दिनके समय मांसहीन भात खाना चाहिये ॥

अशौच काल के नियम

अशौच काल में , यदि ब्राह्मणों की इच्छा हो तो उन्हें भोजन कराना चाहिये , क्योंकि उस समय ब्राह्मण और बन्धुवर्गके भोजन करनेसे मृत जीवकी तृप्ति होती है ॥ अशौचके पहले , तीसरे , सातवें अथवा नवें दिन वस्त्र त्यागकर और बहिर्देश में स्नान करके तिलोदक दे ॥ अशौचके चौथे दिन अस्थिचयन करना चाहिये , उसके अनन्तर अपने सपिण्ड बन्धुजनोंका अंग स्पर्श किया जा सकता है ॥उस समयसे समानोदक पुरुष चन्दन और पुष्पधारण आदि क्रियाओंके सिवा [ पंचयज्ञादि ] और सब कर्म कर सकते हैं ॥

भस्म और अस्थिचयन के अनन्तर सपिण्ड पुरुषोंद्वारा शय्या और आसनका उपयोग तो किया जा सकता है , किन्तु स्त्री – संसर्ग नहीं किया जा सकता ॥

विशेष परिस्थितियों में अशौच निवृत्ति

बालक , देशान्तरस्थित व्यक्ति , पतित और तपस्वीके मरनेपर तथा जल , अग्नि और उद्बन्धन ( फाँसी लगाने ) आदि द्वारा आत्मघात करने पर शीघ्र ही अशौचकी निवृत्ति हो जाता ॥ मृतक के कुटुम्बका अन्न दस दिनतक खाना चाहिये तथा अशौच कालमें दान , परिग्रह , होम और स्वाध्याय आदि कर्म भी न करने चाहिये ॥ यह [ दस दिनका ] अशौच ब्राह्मणका है ; क्षत्रियका अशौच बारह दिन और वैश्यका पन्द्रह दिन रहता है तथा शूद्रकी अशौच – शुद्धि एक मासमें होती है ॥

अशौच काल की अवधि

अशौच के अन्तमें इच्छानुसार अयुग्म ( तीन , पाँच , सात , नौ आदि ) ब्राह्मणों को भोजन करावे तथा उनकी उच्छिष्ट ( जूठन ) के निकट प्रेतकी तृप्तिके लिये कुशा पर पिण्डदान करे ॥ अशौच शुद्धि हो जानेपर ब्रह्मभोजके अनन्तर ब्राह्मण आदि चारों वर्णोंको क्रमश : जल , शस्त्र , प्रतोद ( कोड़ा ) और लाठीका स्पर्श करना चाहिये ॥ तदनन्तर ब्राह्मण आदि वर्णोंके जो जो जातीय धर्म बतलाये गये हैं उनका आचरण करे और स्वधर्मानुसार उपार्जित जीविका से निर्वाह करे ॥ फिर प्रतिमास मृत्युतिथिपर एकोद्दिष्ट श्राद्ध करे जो आवाहनादि क्रिया और विश्वेदेवसम्बन्धी ब्राह्मणके आमन्त्रण आदिसे रहित होने चाहिये ॥

अशौच शुद्धि के बाद

उस समय एक अर्ध्य और एक पवित्रक देना चाहिये , तथा बहुत – से ब्राह्मणोंके भोजन करनेपर भी मृतकके लिये एक ही पिण्डदान करना चाहिये ॥ तदनन्तर यजमानके अभिरम्यताम् ‘ ऐसा कहनेपर ब्राह्मणगण ‘ अभिरताः स्मः ‘ ऐसा कहें और फिर पिण्डदान समाप्त होनेपर अमुकस्य वाक्यका उच्चारण अक्षय्यमिदमुपतिष्ठताम् ‘ इस करें ॥ इस प्रकार एक वर्षतक प्रतिमास एकोद्दिष्टकर्म करने का विधान है । हे राजेन्द्र ! वर्ष के समाप्त होनेपर सपिण्डीकरण करे॥ 

सपिण्डीकरण और उत्तरकर्म

इस सपिण्डीकरण कर्मको भी एक वर्ष , छः मास अथवा बारह दिनके अनन्तर एकोद्दिष्ट श्राद्ध की विधि से ही करना चाहिये ॥ इसमें तिल , गन्ध और जलसे युक्त चार पात्र रखे । इनमेंसे एक पात्र मृत पुरुषका होता है तथा तीन पितृगणके होते हैं । फिर मृत पुरुषके पात्रस्थित जलादिसे पितृगणके पात्रोंका सिंचन करे । इस प्रकार मृत – पुरुषको पितृत्व प्राप्त हो जानेपर सम्पूर्ण श्राद्धधर्मोके द्वारा उस मृत – पुरुषसे ही आरम्भ कर पितृगणका पूजन करे ॥

 पुत्र , पौत्र , प्रपौत्र , भाई , भतीजा अथवा अपनी सपिण्ड सन्ततिमें उत्पन्न हुआ पुरुष ही श्राद्धादि क्रिया करनेका अधिकारी होता है ॥ यदि इन सबका अभाव हो तो समानोदककी सन्तति अथवा मातृपक्षके सपिण्ड अथवा समानोदकको इसका अधिकार है ॥ मातृकुल और पितृकुल दोनोंके नष्ट हो जानेपर स्त्री ही इस क्रियाको करे ; अथवा [ यदि स्त्री भी न हो तो ] साथियोंमेंसे ही कोई करे या बान्धवहीन मृतक के धनसे राजा ही उसके सम्पूर्ण प्रेत – कर्म करे ॥

प्रेत कर्म के प्रकार

सम्पूर्ण प्रेत – कर्म तीन प्रकारके हैं- पूर्वकर्म मध्यमकर्म तथा उत्तरकर्म । इनके पृथक् – पृथक् लक्षण सुनो ॥ दाहसे लेकर जल और शस्त्र आदिके स्पर्शपर्यन्त जितने कर्म हैं उनको पूर्वकर्म कहते हैं । तथा प्रत्येक मासमें जो एकोद्दिष्ट श्राद्ध किया जाता है वह मध्यमकर्म कहलाता है ॥ सपिण्डीकरणके पश्चात् मृतक व्यक्तिके पितृत्वको प्राप्त हो जानेपर जो पितृकर्म किये जाते हैं वे उत्तरकर्म कहलाते हैं ॥ माता , पिता , सपिण्ड , समानोदक , समूहके लोग अथवा उसके अधिकारी राजा पूर्वकर्म कर सकते हैं ; किंतु उत्तरकम केवल पुत्र , दौहित्र आदि अथवा उनकी सन्तानको ही करना चाहिये । प्रतिवर्ष मरण दिनपर स्त्रियोंका भी उत्तरकर्म एकोद्दिष्ट श्राद्धको विधिसे अवश्य करना चाहिये ॥ अतः हे अनघ ! उन उत्तरक्रियाओंको जिस – जिसको जिस – जिस विधिसे करना चाहिए।

MEGHA PATIDAR
MEGHA PATIDAR

Megha patidar is a passionate website designer and blogger who is dedicated to Hindu mythology, drawing insights from sacred texts like the Vedas and Puranas, and making ancient wisdom accessible and engaging for all.

Articles: 298