98. ध्रुव तारा और शिशुमार

ध्रुव तारा और शिशुमार

आकाश में भगवान् विष्णु का जो शिशुमार ( गिरगिट अथवा गोधा ) -के समान आकार वाला तारामय स्वरूप देखा जाता है , उसके पुच्छ – भागमे ध्रुव अवस्थित है ॥ यह ध्रुव स्वयं घूमता हुआ चन्द्रमा और सूर्य आदि ग्रहों को घुमाता है । उस भ्रमणशील ध्रुवके साथ नक्षत्रगण भी चक्र के समान घूमते रहते हैं ॥

ग्रहों का परिक्रमा

सूर्य , चन्द्रमा , तारे , नक्षत्र और अन्यान्य समस्त ग्रहगण वायु मण्डलमयी डोरी से ध्रुव के साथ बँधे हुए हैं ॥ मैंने तुमसे आकाश में ग्रहगण के जिस शिशुमार स्वरूपका वर्णन किया है , अनन्त तेजके आश्रय स्वयं भगवान् नारायण ही उसके हृदयस्थित आधार हैं ॥ उत्तानपाद के पुत्र ध्रुव ने उन जगत्पति की आराधना करके तारामय शिशुमार के पुच्छस्थान में स्थिति प्राप्त की है ॥ शिशुमार के आधार सर्वेश्वर श्रीनारायण हैं , शिशुमार ध्रुव का आश्रय है और ध्रुवमें सूर्यदेव स्थित हैं तथा हे विप्र ! जिस प्रकार देव , असुर और मनुष्यादि के सहित यह ३ सम्पूर्ण जगत् सूर्य के आश्रित है , वह तुम एकाग्र होकर सुनो ।

सूर्य और चन्द्रमा का महत्व

सूर्य आठ मासतक अपनी किरणों से छ : रसों से युक्त जल को ग्रहण करके उसे चार महीनों में बरसा देता है उससे अन्न की उत्पत्ति होती है और अन्न ही से सम्पूर्ण जगत् पोषित होता है ॥ सूर्य अपनी तीक्ष्ण रश्मियोंसे संसार का जल खींचकर उससे चन्द्रमाका पोषण करता है और चन्द्रमा आकाश में वायुमयी नाड़ियों के मार्ग से उसे धूम , अग्नि और वायुमय मेघों में पहुँचा देता है ॥ यह चन्द्रमा द्वारा प्राप्त जल मेघों से तुरन्त ही भ्रष्ट नहीं होता इसलिये ‘ अभ्र ‘ कहलाता है । कालजनित संस्कार के प्राप्त होने पर यह अभ्रस्थ जल निर्मल होकर वायु की प्रेरणा से पृथिवी पर बरसने लगता है ॥

आकाशगंगा का जल

भगवान् सूर्यदेव नदी , समुद्र , पृथिवी तथा प्राणियों से उत्पन्न – इन चार प्रकार के जलों का आकर्षण करते हैं ॥ तथा आकाशगंगा के जल को ग्रहण करके वे उसे बिना मेघादि के अपनी किरणों से ही तुरन्त पृथिवी पर बरसा देते हैं ॥ उसके स्पर्शमात्र से पाप – पंक के धुल जाने से मनुष्य नरक में नहीं जाता । अतः वह दिव्य – स्नान कहलाता है ॥ सूर्यके दिखलायी देते हुए , बिना मेघों के ही जो जल बरसता है वह सूर्य की किरणों द्वारा बरसाया हुआ आकाशगंगा का ही जल होता है ॥

कृत्ति का आदि विषम ( अयुग्म ) नक्षत्रों में जो जल सूर्य के प्रकाशित रहते हुए बरसता है उसे दिग्गजों द्वारा बरसाया हुआ आकाशगंगा का जल समझना चाहिये ॥ [ रोहिणी और आर्द्रा आदि ] सम संख्यावाले नक्षत्रों में [ आकाशगंगासे ] ग्रहण करके ही बरसाया जाता है ॥ जिस जलको सूर्य बरसाता है वह सूर्यरश्मियों द्वारा हे महामुने ! आकाशगंगा के ये [ सम तथा विषम नक्षत्रों में बरसनेवाले ] दोनों प्रकार के जलमय दिव्य स्नान अत्यन्त पवित्र और मनुष्यों के पाप – भय को दूर करनेवाले हैं ॥

मेघों द्वारा वृष्टि

जो जल मेघों द्वारा बरसाया जाता है । वह प्राणियों के जीवन के लिये अमृतरूप होता है और ओषधियोंका पोषण करता है ॥ उस वृष्टि के जल से परम वृद्धि को प्राप्त होकर समस्त ओषधियाँ और फल पकने पर सूख जाने वाले [ गोधूम , यव आदि अन्न ] प्रजावर्गके [ शरीरकी उत्पत्ति एवं पोषण आदिके ] साधक होते हैं ॥ उनके द्वारा शास्त्रविद् मनीषिगण नित्यप्रति यथाविधि यज्ञानुष्ठान करके देवताओं को सन्तुष्ट करते हैं ॥ इस प्रकार सम्पूर्ण यज्ञ , वेद , ब्राह्मणादि वर्ण , समस्त देवसमूह और प्राणिगण वृष्टिके ही आश्रित हैं ॥ अन्नको उत्पन्न करने वाली वृष्टि ही इन सबको धारण करती है तथा उस वृष्टि की उत्पत्ति सूर्यसे होती है ॥ 

ध्रुव और श्रीनारायण का सम्बन्ध

सूर्यका आधार ध्रुव है , ध्रुव का शिशुमार है तथा शिशुमारके आश्रय श्रीनारायण हैं ॥ उस शिशुमार के हृदय में श्रीनारायण स्थित हैं जो समस्त प्राणियोंके पालनकर्ता तथा आदिभूत सनातन पुरुष हैं ॥

MEGHA PATIDAR
MEGHA PATIDAR

Megha patidar is a passionate website designer and blogger who is dedicated to Hindu mythology, drawing insights from sacred texts like the Vedas and Puranas, and making ancient wisdom accessible and engaging for all.

Articles: 298