53. पुरु वंश

पुरु का वंश 

पुरु का पुत्र जनमेजय था । जनमेजयका प्रचिन्वान् , प्रचिन्वान्का प्रवीर , प्रवीरका मनस्यु , मनस्युका अभयद , अभयदका सुधु , सुधुका बहुगत , बहुगतका संयाति संयातिका अहंयाति तथा -अहंयातिका पुत्र रौद्राश्व था ॥

रौद्राश्व के दस पुत्र

रौद्राश्व के ऋतेषु , कक्षेषु , स्थण्डिलेषु , कृतेषु , जलेषु , धर्मेषु , धृतेषु , स्थलेषु , सन्नतेषु और वनेषु नामक दस पुत्र थे ॥

ऋतेषु का वंश

ऋतेषुका पुत्र अन्तिनार हुआ तथा अन्तिनारके सुमति , अप्रतिरथ और ध्रुव नामक तीन पुत्रोंने जन्म लिया ॥

अप्रतिरथ का वंश

इनमें से अप्रतिरथका पुत्र कण्व और कण्वका मेधातिथि हुआ जिसकी सन्तान काण्वायन ब्राह्मण हुए ॥ अप्रतिरथका दूसरा पुत्र ऐलीन था ॥ इस ऐलीन के दुष्यन्त आदि चार पुत्र हुए ॥ दुष्यन्त के यहाँ चक्रवर्ती सम्राट् भरतका जन्म हुआ जिसके नामके विषयमें देवगणने इस श्लोकका गान किया था – ॥

“ माता तो केवल चमड़ेकी धौंकनीके समान है , पुत्रपर अधिकार तो पिताका ही है , पुत्र जिसके द्वारा जन्म ग्रहण करता है उसीका स्वरूप होता है । हे दुष्यन्त ! तू इस पुत्रका पालन – पोषण कर , शकुन्तलाका अपमान न कर । हे नरदेव ! अपने ही वीर्यसे उत्पन्न हुआ पुत्र अपने पिताको यमलोकसे [ उद्धार कर स्वर्गलोकको ] ले जाता है । ‘ इस पुत्रके आधान करनेवाले तुम्हीं हो’ शकुन्तलाने यह बात ठीक ही कही है ‘ ॥

भरत का वंश

भरत के तीन स्त्रियाँ थीं जिनसे उनके नौ पुत्र हुए ॥ भरतके यह कहनेपर कि ‘ ये मेरे अनुरूप नहीं हैं , उनकी माताओं ने इस भय से कि राजा हमको त्याग न दें , उन पुत्रोंको मार डाला ॥ इस प्रकार पुत्र जन्मके विफल हो जानेसे भरत ने पुत्र की कामना से मरुत्सोम नामक यज्ञ किया । उस यज्ञके अन्तमें मरुद्गणने उन्हें भरद्वाज नामक एक बालक पुत्ररूपसे दिया जो उतथ्यपत्नी ममताके गर्भ में स्थित दीर्घतमा मुनिके पाद – प्रहारसे स्खलित हुए बृहस्पतिजीके वीर्यसे उत्पन्न हुआ था ॥उसके नामकरण के विषय में भी यह श्लोक कहा “जाता है— ॥

पुत्रोत्पत्तिके अनन्तर बृहस्पति ने ममतासे कहा ‘ हे मूढ़े । यह पुत्र द्वाज ( हम दोनोंसे उत्पन्न हुआ ) है तू इसका भरण कर । ‘ तब ममताने भी कहा ‘ हे बृहस्पते ! यह पुत्र द्वाज ( हम दोनोंसे उत्पन्न हुआ ) है अतः तुम इसका भरण करो । ‘ इस प्रकार परस्पर विवाद करते हुए उसके माता – पिता चले गये . इसलिये उसका नाम ‘ भरद्वाज ‘ पड़ा ” ॥

वितथ का वंश

पुत्र – जन्म वितथ ( विफल ) होनेपर मरुद्गणने राजा भरतको भरद्वाज दिया था , इसलिये उसका नाम ‘ वितथ ‘ भी हुआ ॥ वितथका पुत्र मन्यु हुआ और मन्युके बृहत्क्षत्र , महावीर्य , नर और गर्ग आदि कई पुत्र हुए ॥

नर का वंश

नर का पुत्र संकृति और संकृतिके गुरुप्रीति एवं रन्तिदेव नामक दो पुत्र हुए ॥

गर्ग का वंश

गर्ग से शिनि का जन्म हुआ जिससे कि गार्ग्य और शैन्य नामसे विख्यात क्षत्रोपेत ब्राह्मण उत्पन्न हुए ॥

महावीर्य का वंश

महावीर्य का पुत्र दुरुक्षय हुआ ॥ उसके त्रय्यारुणि , पुष्करिण्य और कपि नामक तीन पुत्र हुए ॥ ये तीनों पुत्र पीछे ब्राह्मण हो गये थे ॥

बृहत्क्षत्र का वंश

बृहत्क्षत्र का पुत्र सुहात्र , सुहात्रका पुत्र हस्ती था जिसने यह हस्तिनापुर नामक नगर बसाया था ॥

हस्ती का वंश

हस्ती के तीन पुत्र अजमीढ , द्विजमीढ और पुरुमीढ थे । अजमीढके कण्व और कण्वके मेधातिथि नामक पुत्र हुआ जिससे कि काण्वायन ब्राह्मण उत्पन्न हुए ॥

अजमीढ का वंश

अजमीढ का दूसरा पुत्र बृहदिषु था ॥ बृहदिषुके बृहद्धनु , बृहद्धनुके बृहत्कर्मा , बृहत्कमकि जयद्रथ , जयद्रथके विश्वजित् तथा विश्वजित्के सेनजित्का जन्म हुआ । सेनजित्के रुचिराश्व , काश्य , दृढहनु और वत्सहनु नामक चार पुत्र हुए ॥

नील का वंश

रुचिराश्व के पृथुसेन , पृथुसेनके पार और पारके नीलका जन्म हुआ । इस नीलके सौ पुत्र थे , जिनमें काम्पिल्यनरेश समर प्रधान था ॥ समर के पार , सुपार और सदश्व नामक तीन पुत्र थे ॥ सुपार के पृथु , पृथुके सुकृति , सुकृतिके विभ्राज और विभ्राजके अणुह नामक पुत्र हुआ , जिसने शुककन्या कीर्तिसे विवाह किया था ॥ अणुहसे ब्रह्मदत्तका जन्म हुआ । ब्रह्मदत्तसे विष्वक्सेन , विष्वक्सेनसे उदक्सेन तथा उदक्सेनसे भल्लाभ नामक पुत्र उत्पन्न हुआ ॥

द्विजमीढका पुत्र यवीनर था ॥ उसका धृतिमान् , धृतिमान्‌का सत्यधृति , सत्यधृतिका दृढनेमि , दृढनेमिका सुपार्श्व , सुपार्श्वका सुमति , सुमतिका सन्नतिमान् तथा सन्नतिमान्‌का पुत्र कृत हुआ जिसे हिरण्यनाभने योगविद्याकी शिक्षा दी थी तथा जिसने प्राच्य सामग श्रुतियोंकी चौबीस संहिताएँ रची थीं ॥ कृतका पुत्र उग्रायुध था अनेकों नीपवंशीय क्षत्रियोंका नाश किया ॥ उग्रायुधके क्षेम्य , क्षेम्यके सुधीर , सुधीरके रिपुंजय और रिपुंजयसे बहुरथने जन्म लिया । ये सब पुरुवंशीय राजागण हुए ॥

अजमीढकी नलिनीनाम्नी एक भार्या थी । उसके नील नामक एक पुत्र हुआ ॥ नीलके शान्ति , शान्तिके सुशान्ति , सुशान्तिके पुरंजय , पुरंजयके ऋक्ष और ऋक्षके हर्यश्व नामक पुत्र हुआ ॥ हर्यश्वके मुद्गल , संजय , बृहदिषु , यवीनर और काम्पिल्य नामक पाँच पुत्र हुए । पिताने कहा था कि मेरे ये पुत्र मेरे आश्रित पाँचों देशोंकी रक्षा करनेमें समर्थ हैं , इसलिये वे पांचाल कहलाये ॥

मुद्गल का वंश

मुद्गल से मौद्गल्य नामक क्षत्रोपेत ब्राह्मणोंकी उत्पत्ति हुई ॥ मुद्गलसे बृहदश्व और बृहदश्वसे दिवोदास नामक पुत्र एवं अहल्या नामकी एक कन्याका जन्म हुआ ॥ अहल्यासे महर्षि गौतमके द्वारा शतानन्दका जन्म हुआ ॥ शतानन्दसे धनुर्वेदका पारदर्शी सत्यधृति उत्पन्न हुआ ॥ एक बार अप्सराओंमें श्रेष्ठ उर्वशीको देखनेसे सत्यधृतिका वीर्य स्खलित होकर शरस्तम्ब ( सरकण्डे ) – पर पड़ा ॥ उससे दो भागोंमें बँट जानेके कारण पुत्र और पुत्रीरूप दो सन्तानें उत्पन्न हुईं ॥ उन्हें मृगया के लिये गये हुए राजा शान्तनु कृपावश ले आये ॥ तदनन्तर पुत्रका नाम कृप हुआ और कन्या अश्वत्थामाकी माता द्रोणाचार्यकी पत्नी कृपी हुई ॥

दिवोदास का पुत्र मित्रायु हुआ ॥ मित्रायुका पुत्र च्यवन नामक राजा हुआ , च्यवनका सुदास , सुदासका सौदास , सौदासका सहदेव , सहदेवका सोमक और सोमकके सौ पुत्र हुए जिनमें जन्तु सबसे बड़ा और पृषत सबसे छोटा था । पृषतका पुत्र द्रुपद , द्रुपदका धृष्टद्युम्न और धृष्टद्युम्नका पुत्र धृष्टकेतु था ॥

ऋक्ष का वंश

अजमीढका ऋक्ष नामक एक पुत्र और था ॥ उसका पुत्र संवरण हुआ तथा संवरणका पुत्र कुरु था जिसने कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की स्थापना की ॥

कुरु का वंश

कुरु के पुत्र सुधनु , जनु और परीक्षित् आदि हुए ॥ सुधनुका पुत्र सुहोत्र था , सुहोत्रका च्यवन , च्यवनका कृतक और कृतक का पुत्र उपरिचर वसु हुआ ॥ वसुके बृहद्रथ , प्रत्यग्र , कुशाम्बु , कुचेल और मात्स्य आदि सात पुत्र थे ॥

बृहद्रथ का वंश

इनमें से बृहद्रथके कुशाग्र , कुशाग्रके वृषभ , वृषभके पुष्पवान् , पुष्पवान्के सत्यहित , सत्यहितके सुधन्वा और सुधन्वाक जतुका जन्म हुआ ॥ बृहद्रथके दो खण्डोंमें विभक्त एक पुत्र और हुआ था जो कि जराके द्वारा जोड़ दिये जानेपर जरासन्ध कहलाया ॥ उससे सहदेवका जन्म हुआ तथा सहदेवसे सोमप और सोमपसे श्रुतिश्रवाकी उत्पत्ति हुई ॥ इस प्रकार मैंने तुमसे यह मागध भूपालोंका वर्णन कर दिया है ॥

MEGHA PATIDAR
MEGHA PATIDAR

Megha patidar is a passionate website designer and blogger who is dedicated to Hindu mythology, drawing insights from sacred texts like the Vedas and Puranas, and making ancient wisdom accessible and engaging for all.

Articles: 300