119. पृथ्वी द्वारा भगवान विष्णु की स्तुति

पृथ्वी की प्रार्थना

पृथिवी बोली – हे शंख , चक्र , गदा , पद्म धारण करनेवाले कमलनयन भगवन् ! आपको नमस्कार है । आज आप इस पातालतलसे मेरा उद्धार कीजिये । पूर्वकालमें आपहीसे मैं उत्पन्न हुई थी । हे जनार्दन ! पहले भी आपहीने मेरा उद्धार किया था और हे प्रभो ! मेरे तथा आकाशादि अन्य सब भूतोंके भी आप ही उपादान कारण हैं । हे परमात्मस्वरूप ! आपको नमस्कार है । हे पुरुषात्मन् ! आपको नमस्कार है । हे प्रधान ( कारण ) और व्यक्त ( कार्य ) रूप ! आपको नमस्कार है ।

हे कालस्वरूप ! आपको बारम्बार नमस्कार है ॥   जगत्की सृष्टि आदिके लिये ब्रह्मा , विष्णु और रुद्ररूप धारण करनेवाले आप ही सम्पूर्ण भूतोंकी उत्पत्ति , पालन और नाश करनेवाले हैं । और जगत्के एकार्णवरूप ( जलमय ) हो जानेपर , हे गोविन्द ! सबको भक्षणकर अन्तमें आप ही मनीषिजनोंद्वारा चिन्तित होते हुए जलमें शयन करते हैं ।

भगवान् विष्णु की स्तुति

 जो परतत्त्व है उसे तो कोई भी नहीं जानता ; अतः आपका जो रूप अवतारोंमें प्रकट होता है उसीकी देवगण पूजा करते हैं । आप परब्रहाकी ही आराधना करके मुमुक्षुजन मुक्त होते हैं । भला वासुदेवकी आराधना किये बिना कौन मोक्ष प्राप्त कर सकता है ? मनसे जो कुछ ग्रहण ( संकल्प ) किया जाता है , चक्षु आदि इन्द्रियोंसे जो कुछ ग्रहण ( विषय ) करनेयोग्य है , बुद्धिद्वारा जो कुछ विचारणीय है वह सब आपहीका रूप है ।

हे प्रभो ! मैं आपहीका रूप हूँ , आपहीके आश्रित हूँ और आपहीके द्वारा रची गयी हूँ तथा आपहीकी शरणमें हूँ ।इसीलिये लोकमें मुझे ‘ माधवी ‘ भी कहते हैं । हे सम्पूर्ण ज्ञानमय ! हे स्थूलमय ! हे अव्यय ! आपकी जय हो । हे अनन्त ! हे अव्यक्त ! हे व्यक्तमय प्रभो ! आपकी जय हो । हे परापर – स्वरूप ! हे विश्वात्मन् ! हे यज्ञपते ! हे अनघ ! आपकी जय हो । हे प्रभो ! आप ही यज्ञ हैं , आप ही वषट्कार हैं , आप ही ओंकार हैं और आप ही ( आहवनीयादि ) अग्नियाँ हैं ।

हे हरे ! आप ही वेद , वेदांग और यज्ञपुरुष हैं तथा सूर्य आदि ग्रह , तारे , नक्षत्र और सम्पूर्ण जगत् भी आप ही हैं । हे पुरुषोत्तम ! हे परमेश्वर ! मूर्त – अमूर्त , दृश्य – अदृश्य तथा जो कुछ मैंने कहा है और जो नहीं कहा , वह सब आप ही हैं । अतः आपको नमस्कार है , बारम्बार नमस्कार है ।

 

MEGHA PATIDAR
MEGHA PATIDAR

Megha patidar is a passionate website designer and blogger who is dedicated to Hindu mythology, drawing insights from sacred texts like the Vedas and Puranas, and making ancient wisdom accessible and engaging for all.

Articles: 296