109. भक्त प्रह्लादजी

हिरण्यकशिपु का शासन और प्रभुत्व

 उन सर्वदा उदारचरित परमबुद्धिमान् महात्मा प्रह्लादजीका चरित्र तुम ध्यानपूर्वक श्रवण करो ॥ पूर्वकालमें दितिके पुत्र महाबली हिरण्यकशिपुने ब्रह्माजीके वरसे गर्वयुक्त ( सशक्त ) होकर सम्पूर्ण त्रिलोकीको अपने वशीभूत कर लिया था ॥ वह दैत्य इन्द्रपदका भोग करता था । वह महान् असुर स्वयं ही सूर्य , वायु , अग्नि , वरुण और चन्द्रमा बना हुआ था ॥ वह स्वयं ही कुबेर और यमराज भी था और वह असुर स्वयं ही सम्पूर्ण यज्ञ भागोंको भोगता था ॥

हे मुनिसत्तम ! उसके भय से देवगण स्वर्गको छोड़कर मनुष्य – शरीर धारणकर भूमण्डलमें विचरते रहते थे ॥ इस प्रकार सम्पूर्ण त्रिलोकीको जीतकर त्रिभुवनके वैभवसे गर्वित हुआ और गन्धर्वोंसे अपनी स्तुति सुनता हुआ वह अपने अभीष्ट भोगोंको भोगता था ॥ उस समय मद्यपानासक्त उस महाकाय हिरण्यकशिपुकी ही समस्त सिद्ध , गन्धर्व और नाग आदि उपासना करते थे ॥ उस दैत्यराजके सामने कोई सिद्धगण तो बाजे बजाकर उसका यशोगान करते और कोई अति प्रसन्न होकर जयजयकार करते ॥

तथा वह असुरराज वहाँ स्फटिक एवं अभ्र – शिलाके बने हुए मनोहर महलमें , जहाँ अप्सराओंका उत्तम नृत्य हुआ करता था , प्रसन्नताके साथ मह करता रहता था ॥ उसका प्रह्लाद नामक महाभाग्यवान् पुत्र था । वह बालक गुरुके यहाँ जाकर बालोचित पाठ पढ़ने लगा ॥ एक दिन वह धर्मात्मा बालक गुरुजीके साथ अपने पिता दैत्यराजके पास गया जो उस समय मद्यपानमें लगा हुआ था ॥

प्रह्लाद की बाल्यावस्था और शिक्षा

तब अपने चरणोंमें झुके हुए अपने परम तेजस्वी पुत्र प्रह्लादजीको उठाकर पिता हिरण्यकशिपुने कहा ॥ हिरण्यकशिपु बोला- वत्स ! अबतक अध्ययन में निरन्तर तत्पर रहकर तुमने जो कुछ पढ़ा है उसका सारभूत शुभ भाषण हमें सुनाओ ।। प्रह्लादजी बोले- पिताजी ! मेरे मनमें जो सबके सारांशरूपसे स्थित है वह मैं आपकी आज्ञानुसार सुनाता हूँ , सावधान होकर सुनिये ॥ जो आदि , मध्य और अन्तसे रहित , अजन्मा , वृद्धि – क्षय – शून्य और अच्युत हैं , समस्त कारणोंके कारण तथा जगत्के स्थिति और अन्तकर्ता उन श्रीहरिको मैं प्रणाम करता हूँ ॥

श्रीपराशरजी बोले – यह सुन दैत्यराज हिरण्यकशिपुने क्रोधसे नेत्र लाल कर प्रह्लादके गुरुकी ओर देखकर काँपते हुए ओठोंसे कहा ॥ हिरण्यकशिपु बोला – रे दुर्बुद्धि ब्राह्मणाधम ! यह क्या ? तूने मेरी अवज्ञा कर इस बालकको मेरे शिक्षा दी है ! विपक्षीकी स्तुतिसे युक्त असार शिक्षा गुरुजीने कहा – दैत्यराज ! आपको क्रोधके वशीभूत न होना चाहिये । आपका यह पुत्र मेरी सिखायी हुई बात नहीं कह रहा है ॥ हिरण्यकशिपु बोला- बेटा प्रह्लाद ! बताओ तो तुमको यह शिक्षा किसने दी है ? तुम्हारे गुरुजी कहते हैं कि मैंने तो इसे ऐसा उपदेश दिया नहीं है ॥

प्रह्लाद का विष्णु भक्ति

प्रह्लादजी बोले -पिताजी ! हृदयमें स्थित भगवान विष्णु ही तो सम्पूर्ण जगत्के उपदेशक हैं । परमात्माको छोड़कर और कौन किसीको कुछ सिखा सकता है ? हिरण्यकशिपु बोला- अरे मूर्ख ! जिस विष्णुका तू मुझ जगदीश्वरके सामने धृष्टतापूर्वक निश्शंक होकर बारम्बार वर्णन करता है , वह कौन है ? प्रह्लादजी बोले – योगियोंके ध्यान करनेयोग्य जिसका परमपद वाणीका विषय नहीं हो सकता तथा जिससे विश्व प्रकट हुआ है और जो स्वयं विश्वरूप है वह परमेश्वर ही विष्णु है ॥ हिरण्यकशिपु बोला – अरे मूढ ! मेरे रहते हुए और कौन परमेश्वर कहा जा सकता है ? फिर भी तू मौतके मुखमें जानेकी इच्छासे बारम्बार ऐसा बक रहा है॥

प्रह्लादजी बोले- हे तात ! वह ब्रह्मभूत विष्णु तो केवल मेरा ही नहीं , बल्कि सम्पूर्ण प्रजा और आपका भी कर्ता , नियन्ता और परमेश्वर है । आप प्रसन्न होइये , व्यर्थ क्रोध क्यों करते हैं ॥ हिरण्यकशिपु बोला- अरे कौन पापी इस दुर्बुद्धि बालकके हृदयमें घुस बैठा है जिससे आविष्टचित्त होकर यह ऐसे अमंगल वचन बोलता है ? प्रह्लादजी बोले- पिताजी वे विष्णुभगवान् तो मेरे ही हृदयमें नहीं , बल्कि सम्पूर्ण लोकोंमें स्थित हैं ।

वे सर्वगामी तो मुझको , आप सबको और समस्त प्राणियोंको अपनी – अपनी चेष्टाओंमें प्रवृत्त करते हैं ॥ हिरण्यकशिपु बोला- इस पापीको यहाँसे निकालो और गुरुके यहाँ ले जाकर इसका भली प्रकार शासन करो । इस दुर्मतिको न जाने किसने मेरे विपक्षीकी प्रशंसामें नियुक्त कर दिया है ? ॥ श्रीपराशरजी बोले- उसके ऐसा कहनेपर दैत्यगण उस बालकको फिर गुरुजीके यहाँ ले गये और वे वहाँ गुरुजीकी रात – दिन भली प्रकार सेवा – शुश्रूषा करते हुए विद्याध्ययन करने लगे ॥ बहुत काल व्यतीत हो जानेपर दैत्यराजने प्रह्लादजीको फिर बुलाया और कहा- ‘ बेटा ! आज कोई गाथा ( कथा ) सुनाओ ‘ ॥ प्रह्लादजी बोले- जिनसे प्रधान , पुरुष और यह चराचर जगत् उत्पन्न हुआ है वे सकल प्रपंचके कारण श्रीविष्णुभगवान् हमपर प्रसन्न हों ॥

हिरण्यकशिपु का प्रह्लाद पर अत्याचार

हिरण्यकशिपु बोला- अरे ! यह बड़ा दुरात्मा है । इसको मार डालो ; अब इसके जीनेसे कोई लाभ नहीं है , क्योंकि स्वपक्षकी हानि करनेवाला होनेसे यह तो अपने कुलके लिये अंगाररूप हो गया है ॥ श्रीपराशरजी बोले उसकी ऐसी आज्ञा होनेपर सैकड़ों – हजारों दैत्यगण बड़े – बड़े अस्त्र – शस्त्र लेकर उन्हें मारनेके लिये तैयार हुए ॥ प्रह्लादजी बोले- अरे दैत्यो ! भगवान् विष्णु तो शस्त्रोंमें , तुमलोगोंमें और मुझमें सर्वत्र ही स्थित हैं । इस सत्यके प्रभावसे इन अस्त्र – शस्त्रोंका मेरे ऊपर कोई प्रभाव न हो ॥

 तब तो उन सैकड़ों दैत्योंके शस्त्र – समूहका आघात होनेपर भी उनको तनिक सी भी वेदना न हुई , वे फिर भी ज्यों – के – त्यों नवीन बल – सम्पन्न ही रहे ॥ हिरण्यकशिपु बोला – रे दुर्बुद्धे ! अब विपक्षीकी स्तुति करना छोड़ दे ; जा , मैं तुझे अभयदान अब और अधिक नादान मत हो ॥ प्रह्लादजी बोले- हे तात ! जिनके स्मरणमात्रसे जन्म , जरा और मृत्यु आदिके समस्त भय दूर हो जाते हैं , उन सकल- भयहारी अनन्तके हृदयमें स्थित रहते मुझे भय कहाँ रह सकता है ॥

हिरण्यकशिपु बोला – अरे सर्पो ! इस अत्यन्त दुर्बुद्धि और दुराचारीको अपने विषाग्नि – सन्तप्त मुखोंसे काटकर शीघ्र ही नष्ट कर दो ॥ ऐसी आज्ञा होनेपर अतिक्रूर और विषधर तक्षक आदि सर्पोंने उनके समस्त अंगोंमें काटा ॥ किन्तु उन्हें तो श्रीकृष्णचन्द्रमें आसक्तचित्त रहनेके कारण भगवत्स्मरणके परमानन्दमें डूबे रहनेसे उन महासर्पोंके काटनेपर भी अपने शरीरकी कोई सुधि नहीं हुई ॥ तो सर्प बोले- हे दैत्यराज ! देखो , हमारी दाढ़ें टूट गयीं , मणियाँ चटखने लगीं , फणोंमें पीड़ा होने लगी और हृदय काँपने लगा , तथापि इसकी त्वचा जरा भी नहीं कटी । इसलिये अब आप हमें कोई और कार्य बताइये ॥

हिरण्यकशिपु बोला-  तुम  अपने संकीर्ण दाँतोंको मिलाकर मेरे शत्रु – पक्षद्वारा [ [ बहकाकर ] मुझसे विमुख किये हुए इस बालक मार डालो । देखो , जैसे अरणीसे उत्पन्न हुआ उसीको जला डालता है उसी प्रकार कोई – कोई जिससे उत्पन्न होते हैं उसीके नाश करनेवाले हो जाते हैं ॥ तब पर्वत शिखरके समान विशालकाय दिग्गजोंने उस बालकको पृथिवीपर पटककर अपने दाँतोंसे खूब रौंदा ॥ किन्तु श्रीगोविन्दका स्मरण करते रहनेसे हाथियोंके हजारों दाँत उनके वक्षःस्थलसे टकराकर टूट गये ; तब उन्होंने पिता हिरण्यकशिपुसे कहा- “ ये जो हाथियोंके वज्रके समान कठोर दाँत टूट गये हैं इसमें मेरा कोई बल नहीं है । यह तो श्रीजनार्दन भगवान्के महाविपत्ति और क्लेशोंके नष्ट करनेवाले स्मरणका ही प्रभाव है ” ॥

हिरण्यकशिपु बोला- अरे दिग्गजो ! तुम हट जाओ । दैत्यगण ! तुम अग्नि जलाओ , और हे वायु ! तुम अग्निको प्रज्वलित करो जिससे इस पापीको जला डाला जाय ॥  तब अपने स्वामीकी आज्ञासे दानवगण काष्ठ के एक बड़े ढेरमें स्थित उस असुर राजकुमारको अग्नि प्रज्वलित करके जलाने लगे ॥ प्रह्लादजी बोले- हे तात ! पवनसे प्रेरित हुआ भी यह अग्नि मुझे नहीं जलाता । मुझको तो सभी दिशाएँ ऐसी शीतल प्रतीत होती हैं मानो मेरे चारों ओर कमल बिछे हुए हों ॥

पुरोहितों की सलाह और उपाय

तदनन्तर , शुक्रजीके पुत्र बड़े वाग्मी महात्मा [ षण्डामर्क आदि ] पुरोहितगण सामनीतिसे दैत्यराजकी बड़ाई करते हुए बोले ॥ कारण पुरोहित बोले- हे राजन् ! अपने इस बालक पुत्रके प्रति अपना क्रोध शान्त कीजिये , आपको तो देवताओंपर ही क्रोध करना चाहिये , क्योंकि उसकी सफलता तो वहीं है ॥ हे राजन् ! हम आपके इस बालकको ऐसी शिक्षा देंगे जिससे यह विपक्षके नाशका आपके होकर प्रति अति विनीत हो जायगा ॥

हे दैत्यराज ! बाल्यावस्था तो सब प्रकारके दोषों का आश्रय होती ही है , इसलिये आपको इस बालकपर अत्यन्त क्रोधका प्रयोग नहीं करना चाहिये ॥ यदि हमारे कहनेसे भी यह विष्णुका पक्ष नहीं छोड़ेगा तो हम इसको नष्ट करनेके लिये किसी प्रकार न टलनेवाली कृत्या उत्पन्न करेंगे ॥ श्रीपराशरजीने कहा- पुरोहितोंके इस प्रकार प्रार्थना करनेपर दैत्यराजने दैत्योंद्वारा प्रह्लादको अग्निसमूहसे बाहर निकलवाया ॥ फिर प्रह्लादजी , गुरुजीके यहाँ रहते हुए उनके पढ़ा चुकनेपर अन्य दानवकुमारोंको बार – बार उपदेश देने लगे ॥

प्रह्लाद जी का उपदेश

प्रह्लादजी बोले- हे दैत्यकुलोत्पन्न असुर – बालको ! सुनो , मैं तुम्हें परमार्थका उपदेश करता हूँ , तुम इसे अन्यथा न समझना , क्योंकि मेरे ऐसा कहनेमें किसी प्रकारका लोभादि । कारण नहीं है ॥ सभी जीव जन्म , बाल्यावस्था और फिर यौवन प्राप्त करते हैं , तत्पश्चात् दिन – दिन वृद्धावस्थाकी प्राप्ति भी अनिवार्य ही है और हे दैत्यराजकुमारो ! फिर यह जीव मृत्युके मुखमें चला जाता है , यह हम और तुम सभी प्रत्यक्ष देखते हैं ॥ मरनेपर पुनर्जन्म होता है , यह नियम भी कभी नहीं टलता । इस विषयमें [ श्रुति – स्मृतिरूप ] आगम भी प्रमाण है कि बिना उपादानके कोई वस्तु उत्पन्न नहीं होती ॥

पुनर्जन्म प्राप्त करानेवाली गर्भवास आदि जितनी अवस्थाएँ हैं उन सबको दुःखरूप ही जानो ॥ मनुष्य मूर्खतावश क्षुधा , तृष्णा और शीतादिकी शान्तिको सुख मानते हैं परन्तु वास्तवमें तो वे दुःखमात्र ही हैं ॥ जिनका शरीर [ वातादि दोषसे ] अत्यन्त शिथिल हो जाता है उन्हें जिस प्रकार व्यायाम सुखप्रद प्रतीत होता है उसी प्रकार जिनकी दृष्टि भ्रान्तिज्ञानसे ढँकी हुई है उन्हें दुःख ही सुखरूप जान पड़ता है ॥ अहो ! कहाँ तो कफ आदि महाघृणित पदार्थोंका समूहरूप शरीर और कहाँ कान्ति , शोभा , सौन्दर्य एवं रमणीयता आदि दिव्य गुण ? [ तथापि मनुष्य इस घृणित शरीरमें कान्ति आदिका आरोप कर सुख मानने लगता है ] ॥

यदि किसी मूढ पुरुषकी मांस , रुधिर , पीब , विष्ठा , मूत्र , स्नायु , मज्जा और अस्थियों के समूहरूप इस शरीरमें प्रीति हो सकती है तो उसे नरक भी प्रिय लग सकता है ॥ अग्नि , जल और भात क्रमश : शीत , तृषा और क्षुधाके कारण ही सुखकारी होते हैं और इनके प्रतियोगी जल आदि भी अपनेसे भिन अग्नि आदिके कारण ही सुखके हेतु होते हैं ॥ हे दैत्यकुमारो ! विषयोंका जितना – जितना संग्रह किया जाता है उतना उतना ही वे मनुष्यके चित्तमें दुःख बढ़ात हैं ॥

जीव अपने मनको प्रिय लगनेवाले जितने ही सम्बन्धोंको बढ़ाता जाता है उतने ही उसके हृदयमें शोकरूपी शल्य ( काँटे ) स्थिर होते जाते हैं ॥ घरमें जो कुछ धन धान्यादि होते हैं मनुष्यके जहाँ – तहाँ ( परदेशमें ) रहनेपर भी व पदार्थ उसके चित्तमें बने रहते हैं , और उनके नाश और दाह आदिकी सामग्री भी उसीमें मौजूद रहती है । [ अर्थात् घरमें स्थित पदार्थोंकि सुरक्षित रहनेपर भी मनःस्थिति पदार्थोंके नाश आदिकी भावनासे पदार्थ – नाशका दुःख प्राप्त हो जाता है ] ॥

इस प्रकार जीते – जी तो यहाँ महान् दुःख होता ही है , मरनेपर भी यम यातनाओंका और गर्भ – प्रवेशका उग्र कष्ट भोगना पड़ता है ॥ यदि तुम्हें गर्भवासमें लेशमात्र भी सुखका अनुमान होता हो तो कहो । सारा संसार इसी प्रकार अत्यन्त दुःखमय है ॥ इसलिये दुःखोंके परम आश्रय इस संसार समुद्र में एकमात्र विष्णुभगवान् ही आप लोगोंकी परमगति हैं – यह मैं सर्वथा सत्य कहता हूँ ॥ ऐसा मत समझो कि हम तो अभी बालक हैं , क्योंकि जरा , यौवन और जन्म आदि अवस्थाएँ तो देहके ही धर्म हैं , शरीरका अधिष्ठाता आत्मा तो नित्य है , उसमें यह कोई धर्म नहीं है ॥

जो मनुष्य ऐसी दुराशाओंसे विक्षिप्तचित्त रहता है कि ‘ अभी मैं बालक हूँ इसलिये इच्छानुसार खेल – कूद लूँ , युवावस्था प्राप्त होनेपर कल्याण साधनका यल करूंगा । ‘ [ फिर युवा होनेपर कहता है कि ] ‘ अभी तो मैं युवा हूँ , बुढ़ापेमें आत्मकल्याण कर लूँगा । ‘ और [ वृद्ध होनेपर सोचता है कि ] ‘ अब मैं बूढ़ा हो गया , अब तो मेरी इन्द्रियाँ अपने कर्मोंमें प्रवृत्त ही नहीं होतीं , शरीरके शिथिल हो जानेपर अब मैं क्या कर सकता हूँ ? सामर्थ्य रहते तो मैंने कुछ किया ही नहीं । ‘ वह अपने कल्याण – पथपर कभी अग्रसर नहीं होता ; केवल भोग – तृष्णामें ही व्याकुल रहता है ॥

मूर्खलोग अपनी बाल्यावस्थामें खेल – कूदमें लगे रहते हैं , युवावस्थामें विषयोंमें फँस जाते हैं और बुढ़ापा आनेपर उसे असमर्थताके कारण व्यर्थ ही काटते हैं ॥

इसलिये विवेकी पुरुषको चाहिये कि देहकी बाल्य , यौवन और वृद्ध आदि अवस्थाओंकी अपेक्षा न करके बाल्यावस्थामें ही अपने कल्याणका यत्न करे ॥ मैंने तुमलोगोंसे जो कुछ कहा है उसे यदि तुम मिथ्या नहीं समझते तो मेरी प्रसन्नताके लिये ही बन्धनको छुटानेवाले श्रीविष्णुभगवान्का स्मरण करो ॥ उनका स्मरण करनेमें परिश्रम भी क्या है ? और स्मरणमात्रसे ही वे अति शुभ फल देते हैं तथा रात दिन उन्हींका स्मरण करनेवालोंका पाप भी नष्ट हो जाता है ॥ उन सर्वभूतस्थ प्रभुमें तुम्हारी बुद्धि अहर्निश लगी रहे और उनमें निरन्तर तुम्हारा प्रेम बढ़े ; इस प्रकार तुम्हारे समस्त क्लेश दूर हो जायँगे ॥ जब कि यह सभी संसार तापत्रयसे दग्ध हो रहा है तो इन बेचारे शोचनीय जीवोंसे कौन बुद्धिमान् द्वेष करेगा ? ॥

यदि [ ऐसा दिखायी दे कि ] ‘ और जीव तो आनन्दमें हैं , मैं ही परम शक्तिहीन हूँ ‘ तब भी प्रसन्न ही होना चाहिये , क्योंकि द्वेषका फल तो दुःखरूप ही है ॥ यदि कोई प्राणी वैरभावसे द्वेष भी करें तो विचारवानोंके लिये तो वे ‘ अहो ! ये महामोहसे व्याप्त हैं ! ‘ इस प्रकार अत्यन्त शोचनीय ही हैं ॥ हे दैत्यगण ! ये मैंने भिन्न – भिन्न दृष्टिवालोंके विकल्प ( भिन्न – भिन्न उपाय ) कहे अब उनका समन्वयपूर्वक ४ संक्षिप्त विचार सुनो ॥

यह सम्पूर्ण जगत् सर्वभूतमय भगवान् विष्णुका विस्तार है , अतः विचक्षण पुरुषोंको इसे आत्माके समान अभेदरूपसे देखना चाहिये ॥ इसलिये दैत्यभावको छोड़कर हम और तुम ऐसा यत्न करें जिससे शान्ति लाभ कर सकें ॥ जो [ परम शान्ति ] अग्नि , सूर्य , चन्द्रमा , वायु , मेघ , वरुण , सिद्ध , राक्षस , यक्ष , दैत्यराज , सर्प , किन्नर , मनुष्य , पशु और अपने दोषोंसे तथा ज्वर , नेत्ररोग , अतिसार , प्लीहा ( तिल्ली ) और गुल्म आदि रोगोंसे एवं द्वेष , ईर्ष्या , मत्सर , राग , लोभ और किसी अन्य भावसे भी कभी क्षीण नहीं होती , और जो सर्वदा अत्यन्त निर्मल है उसे मनुष्य अमलस्वरूप श्रीकेशवमें मनोनिवेश करनेसे प्राप्त कर लेता है। हे दैत्यो ! मैं आग्रहपूर्वक कहता हूँ , तुम इस असार संसारके विषयोंमें कभी सन्तुष्ट मत होना ।

तुम सर्वत्र समदृष्टि करो , क्योंकि समता ही श्रीअच्युतको [ वास्तविक ] आराधना है ॥ उन अच्युतके प्रसन्न होनेपर फिर संसारमें दुर्लभ ही क्या है ? तुम धर्म , अर्थ और कामकी इच्छा कभी न करना ; वे तो अत्यन्त तुच्छ हैं । उस ब्रह्मरूप महावृक्षका आश्रय लेनेपर तो तुम निःसन्देह [ मोक्षरूप ] महाफल प्राप्त कर लोगे ॥

 उनकी ऐसी चेष्टा देख दैत्योंने दैत्यराज हिरण्यकशिपुसे डरकर उससे सारा वृत्तान्त कह सुनाया , और उसने भी तुरन्त अपने रसोइयोंको बुलाकर कहा॥ हिरण्यकशिपु बोला- अरे सूदगण मेरा यह दुष्ट और दुर्मति पुत्र औरोंको भी कुमार्गका उपदेश देता है , अतः तुम शीघ्र ही इसे मार डालो ॥ तुम उसे उसके बिना जाने समस्त खाद्यपदार्थों में हलाहल विष मिलाकर दो और किसी प्रकारका शोच – विचार न कर उस पापीको मार डालो ॥

श्रीपराशरजी बोले- तब उन रसोइयोंने महात्मा प्रह्लादको , जैसी कि उनके पिताने आज्ञा दी थी उसीके अनुसार विष दे दिया ॥  तब वे उस घोर हलाहल विषको भगवन्नामके उच्चारणसे अभिमन्त्रित कर अन्नके साथ खा गये ॥ तथा भगवन्नामके प्रभावसे निस्तेज हुए उस विषको खाकर उसे बिना किसी विकारके पचाकर स्वस्थ चित्तसे स्थित रहे ॥ उस महान् विषको पचा हुआ देख रसोइयोंने भयसे व्याकुल हो हिरण्यकशिपुके पास जा उसे प्रणाम करके कहा ॥ सूदगण बोले- हे दैत्यराज ! हमने आपकी आज्ञासे अत्यन्त तीक्ष्ण विष दिया था , तथापि आपके पुत्र प्रह्लादने उसे अन्नके साथ पचा लिया ॥

हिरण्यकशिपु बोला – हे पुरोहितगण ! शीघ्रता करो , शीघ्रता करो ! उसे नष्ट करनेके लिये अब कृत्या उत्पन्न करो ; और देरी न करो ॥ श्रीपराशरजी बोले- तब पुरोहितोंने अति विनीत प्रह्लादसे , उसके पास जाकर शान्तिपूर्वक कहा ॥ पुरोहित बोले- हे आयुष्मन् ! तुम त्रिलोकीमें विख्यात ब्रह्माजीके कुलमें उत्पन्न हुए हो और दैत्यराज हिरण्यकशिपु पुत्र हो ॥ तुम्हें देवता , अनन्त अथवा और भी किसीसे क्या प्रयोजन है ? तुम्हारे पिता तुम्हारे तथा सम्पूर्ण लोकोंके आश्रय हैं और तुम भी से ही होगे ॥

इसलिये तुम यह विपक्षकी स्तुति करना छोड़ दो । तुम्हारे पिता सब प्रकार प्रशंसनीय हैं और वे ही गुरुओंमें परम गुरु हैं । प्रह्लादजी बोले- हे महाभागगण ! यह ठीक ही मरीचिका यह महान् है । इस सम्पूर्ण त्रिलोकीमें भगवान् कुल अवश्य ही प्रशंसनीय है । इसमें कोई कुछ भी अन्यथा नहीं कह सकता ॥ और मेरे पिताजी भी सम्पूर्ण जगत्‌में बहुत बड़े पराक्रमी हैं ; यह भी मैं जानता हूँ । यह बात भी बिलकुल ठीक है , अन्यथा नहीं ॥ और आपने जो कहा कि समस्त गुरुओंमें पिता ही परम गुरु हैं- इसमें भी मुझे लेशमात्र सन्देह नहीं है ॥

पिताजी परम गुरु हैं और प्रयत्नपूर्वक पूजनीय हैं- इसमें कोई सन्देह नहीं । और मेरे चित्तमें भी यही विचार स्थित है । कि मैं उनका कोई अपराध नहीं करूँगा । किंतु आपने जो यह कहा कि ‘ तुझे अनन्तसे क्या प्रयोजन है ? ‘ सो ऐसी बातको भला कौन न्यायोचित कह सकता है ? आपका यह कथन किसी भी तरह ठीक नहीं है॥ऐसा कहकर वे उनका गौरव रखनेके लिये चुप हो गये और फिर हँसकर कहने लगे — ‘ तुझे अनन्तसे रे गुरुगण ! आप कहते हैं कि तुझे अनन्तसे क्या प्रयोजन क्या प्रयोजन है ? इस विचारको धन्यवाद है ! ॥

हे है ? धन्यवाद है आपके इस विचारको ! अच्छा , यदि आपको बुरा न लगे तो मुझे अनन्तसे जो प्रयोजन है सो सुनिये ॥ धर्म , अर्थ , काम और मोक्ष- ये चार पुरुषार्थ कहे जाते हैं ये चारों ही जिनसे सिद्ध होते हैं , उनसे क्या प्रयोजन ? -आपके इस कथनको क्या कहा जाय ! उन अनन्तसे ही दक्ष और मरीचि आदि तथा अन्यान्य ऋषीश्वरोंको धर्म , किन्हीं अन्य मुनीश्वरोंको अर्थ एवं अन्य किन्हींको कामकी प्राप्ति हुई है ॥

किन्हीं अन्य महापुरुषोंने ज्ञान , ध्यान और समाधिके द्वारा उन्हीं के तत्त्वको जानकर अपने संसार – बन्धनको काटकर मोक्षपद प्राप्त किया है ॥अतः सम्पत्ति , ऐश्वर्य , माहात्म्य , ज्ञान , सन्तति और कर्म तथा मोक्ष – इन सबकी एकमात्र मूल श्रीहरिकी आराधना ही उपार्जनीय है ॥ है द्विजगण ! इस प्रकार , जिनसे अर्थ , धर्म , काम और मोक्ष ये चारों ही फल प्राप्त होते हैं उनके लिये भी आप ऐसा क्यों कहते हैं कि ‘ अनन्तसे तुझे क्या प्रयोजन है ? ” और बहुत कहनेसे क्या लाभ ? आपलोग मेरे गुरु हैं ; उचित – अनुचित सभी कुछ कह सकते हैं । और मुझे तो विचार भी बहुत ही कम है ॥

इस विषयमें अधिक क्या कहा जाय ? [ मेरे विचारसे तो ] सबके अन्तःकरणोंमें स्थित एकमात्र वे ही संसारके स्वामी तथा उसके रचयिता , पालक और संहारक हैं ॥ वे ही भोक्ता और भोज्य तथा वे ही एकमात्र जगदीश्वर हैं । हे गुरुगण ! मैंने बाल्यभावसे यदि कुछ अनुचित कहा हो तो आप क्षमा करें ” ॥ पुरोहितगण बोले- अरे बालक ! हमने तो यह समझकर कि तू फिर ऐसी बात न कहेगा तुझे अग्निमें जलनेसे बचाया है । हम यह नहीं जानते थे कि तू ऐसा बुद्धिहीन है ? रे दुर्मते ।

यदि तू हमारे कहनेसे अपने इस मोहमय आग्रहको नहीं छोड़ेगा तो हम तुझे नष्ट करनेके लिये कृत्या उत्पन्न करेंगे ॥ प्रह्लादजी बोले- कौन जीव किससे मारा जाता है और कौन किससे रक्षित होता है ? शुभ और अशुभ आचरणोंके द्वारा आत्मा स्वयं ही अपनी रक्षा और नाश करता है ॥ कर्मोंके कारण सब उत्पन्न होते हैं और कर्म ही उनकी शुभाशुभ गतियोंके साधन हैं । इसलिये प्रयत्नपूर्वक शुभकर्मोंका ही आचरण करना चाहिये ॥ श्रीपराशरजी बोले- उनके ऐसा कहनेपर उन दैत्यराजके पुरोहितोंने क्रोधित होकर अग्निशिखाके समान प्रज्वलित शरीरवाली कृत्या उत्पन्न कर दी ॥ उस अति भयंकरीने अपने पादाघातसे पृथिवीको कम्पित करते हुए वहाँ प्रकट होकर बड़े क्रोधसे प्रह्लादजीकी छातीमें त्रिशूलसे प्रहार किया ॥

किन्तु उस बालकके वक्षःस्थलमें लगते ही वह तेजोमय त्रिशूल टूटकर पृथिवीपर गिर पड़ा और वहाँ गिरनेसे भी उसके सैकड़ों टुकड़े हो गये ॥ जिस हृदयमें निरन्तर अक्षुण्णभावसे श्रीहरिभगवान् विराजते हैं उसमें लगनेसे तो वज्रके भी टूक – टूक हो जाते हैं , त्रिशूलकी तो बात ही क्या है ? ॥ उन पापी पुरोहितोंने उस निष्पाप बालकपर कृत्याका प्रयोग किया था ; इसलिये तुरन्त ही उसने उनपर वार किया और स्वयं भी नष्ट हो गयी ॥ अपने गुरुओंको कृत्याद्वारा जलाये जाते देख महामति प्रह्लाद कृष्ण ! रक्षा करो ! हे अनन्त ! बचाओ ! ‘ ऐसा कहते हुए उनकी ओर दौड़े ॥ प्रह्लादजी कहने लगे- हे सर्वव्यापी , विश्वरूप , विश्वस्त्रष्टा जनार्दन ! इन ब्राह्मणोंकी इस मन्त्राग्निरूप दुःसह दुःखसे रक्षा करो ॥

‘ सर्वव्यापी जगद्गुरु भगवान् विष्णु सभी प्राणियों में व्याप्त हैं’- इस सत्यके प्रभावसे ये पुरोहितगण जीवित हो जायँ ॥ यदि मैं सर्वव्यापी और अक्षय श्रीविष्णुभगवान्‌को अपने विपक्षियोंमें भी देखता हूँ तो ये पुरोहितगण जीवित हो जायँ ॥ जो लोग मुझे मारनेके लिये आये , जिन्होंने मुझे विष दिया , जिन्होंने आगमें जलाया , जिन्होंने दिग्गजोंसे पीड़ित कराया और जिन्होंने सर्पोंसे डँसाया उन सबके प्रति यदि मैं समान मित्रभावसे रहा हूँ और मेरी कभी पाप – बुद्धि नहीं हुई तो उस सत्यके प्रभावसे ये दैत्यपुरोहित जी उठें ।

श्रीपराशरजी बोले – ऐसा कहकर उनके स्पर्श करते ही वे ब्राह्मण स्वस्थ होकर उठ बैठे और उस विनयावनत बालकसे कहने लगे ॥ पुरोहितगण बोले- हे वत्स ! तू बड़ा श्रेष्ठ है । तू दीर्घायु , निर्द्वन्द्व , बल – वीर्यसम्पन्न तथा पुत्र , पौत्र एवं धन – ऐश्वर्यादिसे सम्पन्न हो ॥  ऐसा  पुरोहितोंने दैत्यराज हिरण्यकशिपुके पास जा उसे सारा समाचार ज्यों – का – त्यों सुना दिया ॥

 हिरण्यकशिपुने कृत्याको भी विफल हुई सुन अपने पुत्र प्रह्लादको बुलाकर उनके इस प्रभावका कारण पूछा ॥ हिरण्यकशिपु बोला- अरे प्रह्लाद ! तू बड़ा प्रभावशाली है ! तेरी ये चेष्टाएँ मन्त्रादिजनित हैं या स्वाभाविक ही हैं ॥ श्रीपराशरजी बोले- पिताके इस प्रकार पूछने पर दैत्यकुमार प्रह्लादजीने उसके चरणोंमें प्रणाम कर इस प्रकार कहा- ॥ पिताजी ! मेरा यह प्रभाव न तो मन्त्रादिजनित है और न स्वाभाविक ही है , बल्कि जिस – जिसके हृदय में श्री अच्युतभगवान्‌का निवास होता है उसके लिये यह सामान्य बात है ॥ जो मनुष्य अपने समान दूसरोंका बुरा नहीं सोचता , हे तात ! कोई कारण न रहनेसे उसका भी कभी बुरा नहीं होता ॥

जो मनुष्य मन , वचन या कर्मसे दूसरोंको कष्ट देता है उसके उस परपीडारूप बीजसे ही उत्पन्न हुआ उसको अत्यन्त अशुभ फल मिलता है ॥ अपने सहित समस्त प्राणियोंमें श्रीकेशवको वर्तमान समझकर मैं न तो किसीका बुरा चाहता हूँ और न कहता या करता ही हूँ ॥ इस प्रकार सर्वत्र शुभचित्त होनेसे मुझको शारीरिक , मानसिक , दैविक अथवा भौतिक दुःख किस प्रकार प्राप्त हो सकता है ? इसी प्रकार भगवान्को सर्वभूतमय जानकर विद्वानोंको सभी प्राणियोंमें अविचल भक्ति ( प्रेम ) करनी चाहिये ” ॥ श्रीपराशरजी बोले- अपने महलकी अट्टालिकापर बैठे हुए उस दैत्यराजने यह सुनकर क्रोधान्ध हो अपने दैत्य अनुचरोंसे कहा ॥

हिरण्यकशिपु बोला- यह बड़ा दुरात्मा है , इसे इस सौ योजन ऊँचे महलसे गिरा दो , जिससे यह इस पर्वतके ऊपर गिरे और शिलाओंसे इसके अंग – अंग छिन्न भिन्न हो जायँ ॥ तब उन समस्त दैत्य और दानवोंने उन्हें महलसे गिरा दिया और वे भी उनके ढकेलनेसे हृदयमें श्रीहरिका स्मरण करते – करते नीचे गिर गये ॥ जगत्कर्ता भगवान् केशवके परमभक्त प्रह्लादजीके गिरते समय उन्हें जगद्धात्री पृथिवीने निकट जाकर अपनी गोदमें ले लिया ॥ तब बिना किसी हड्डी – पसलीके टूटे उन्हें स्वस्थ देख दैत्यराज हिरण्यकशिपुने परममायावी शम्बरासुरसे कहा ॥ हिरण्यकशिपु बोला- यह दुर्बुद्धि बालक कोई ऐसी माया जानता है जिससे यह हमसे नहीं मारा जा सकता , इसलिये आप मायासे ही इसे मार डालिये ॥

शम्बरासुर बोला- हे दैत्येन्द्र ! इस बालकको मैं अभी मारे डालता हूँ , तुम मेरी मायाका बल देखो । देखो , मैं तुम्हें सैकड़ों – हजारों – करोड़ों मायाएँ दिखलाता हूँ ॥ श्रीपराशरजी बोले- तब उस दुर्बुद्धि शम्बरासुरने समदर्शी प्रह्लादके लिये , उनके नाशकी इच्छासे बहुत सी मायाएँ रचीं ॥

 शम्बरासुरके प्रति भी सर्वथा द्वेषहीन रहकर प्रह्लादजी सावधान चित्तसे श्रीमधुसूदनभगवान्का स्मरण करते रहे ॥ उस समय भगवान्की आज्ञासे उनकी रक्षाके लिये वहाँ ज्वाला – मालाओंसे युक्त सुदर्शनचक्र आ गया ॥ उस शीघ्रगामी सुदर्शनचक्रने उस बालककी रक्षा करते हुए शम्बरासुरकी सहस्रों मायाओंको एक एक करके नष्ट कर दिया ॥ तब दैत्यराजने सबको सुखा डालनेवाले वायुसे कहा कि मेरी आज्ञासे तुम शीघ्र ही इस दुरात्माको नष्ट कर दो ॥ अतः उस अति तीव्र शीतल और रूक्ष वायुने , जो अति असहनीय था ‘ जो आज्ञा ‘ कह उनके शरीरको सुखानेके लिये उसमें प्रवेश किया ॥

अपने शरीरमें वायुका आवेश हुआ जान दैत्यकुमार प्रह्लादने भगवान् धरणीधरको हृदयमें धारण किया ॥ उनके हृदयमें स्थित हुए श्रीजनार्दनने क्रुद्ध होकर उस भीषण वायुको पी लिया , इससे वह क्षीण हो गया ॥ इस प्रकार पवन और सम्पूर्ण मायाओंके क्षीण हो जानेपर महामति प्रह्लादजी अपने गुरुके घर चले गये ॥ तदनन्तर गुरुजी उन्हें नित्यप्रति शुक्राचार्यजीकी बनायी हुई राज्यफलप्रदायिनी राजनीतिका अध्ययन कराने लगे ॥ जब गुरुजीने उन्हें नीतिशास्त्रमें निपुण और विनयसम्पन्न देखा तो उनके पितासे कहा- ‘ अब यह सुशिक्षित हो गया है ‘॥ आचार्य बोले- हे दैत्यराज ! अब हमने तुम्हारे पुत्रको  नीतिशास्त्रमें पूर्णतया निपुण कर दिया है , भृगुनन्दन शुक्राचार्यजीने जो कुछ कहा है उसे प्रह्लाद तत्त्वत : जानता है ॥

हिरण्यकशिपु बोला— प्रह्लाद ! [ यह तो बता ] राजाको मित्रोंसे कैसा बर्ताव करना चाहिये ? और शत्रुओंसे कैसा ? तथा त्रिलोकीमें जो मध्यस्थ ( दोनों पक्षोंके हितचिन्तक ) हों , उनसे किस प्रकार आचरण करे ? मन्त्रियों , अमात्यों , बाह्य और अन्तःपुरके सेवकों , गुप्तचरों , पुरवासियों , शंकितों ( जिन्हें जीतकर बलात् दास बना लिया हो ) तथा अन्यान्य जनोंके प्रति किस प्रकार व्यवहार करना चाहिये ? ॥ हे प्रह्लाद | यह ठीक – ठीक बता कि करने और न करनेयोग्य कार्योंका विधान किस प्रकार करे , दुर्ग और आटविक ( जंगली मनुष्य ) आदिको किस प्रकार वशीभूत को और गुप्त शत्रुरूप काँटेको कैसे निकाले ?

यह सब तथा और भी जो कुछ तूने पढ़ा हो वह सब मुझे सुना , मैं तेरे मनके भावोंको जाननेके लिये बहुत उत्सुक हूँ ॥ श्रीपराशरजी बोले- तब विनयभूषण प्रह्लादजीने पिताके चरणोंमें प्रणाम कर दैत्यराज हिरण्यकशिपुसे हाथ जोड़कर कहा ॥ प्रह्लादजी बोले- पिताजी । इसमें सन्देह नहीं , गुरुजीने तो मुझे इन सभी विषयोंकी शिक्षा दी है , और मैं उन्हें समझ भी गया हूँ ; परन्तु मेरा विचार है कि वे नीतियाँ अच्छी नहीं हैं ॥ साम , दान तथा दण्ड और भेद ये सब उपाय मित्रादिके साधनेके लिये बतलाये गये हैं ॥

किन्तु , पिताजी ! आप क्रोध न करें , मुझे तो कोई शत्रु – मित्र आदि दिखायी ही नहीं देते ; और हे महाबाहो ! जब कोई साध्य ही नहीं है तो इन साधनोंसे लेना ही क्या है ? ॥

हे तात ! सर्वभूतात्मक जगन्नाथ जगन्मय परमात्मा गोविन्दमें भला शत्रु – मित्रकी बात ही कहाँ है ? ॥ श्रीविष्णुभगवान् तो आपमें , मुझमें और अन्यत्र भी सभी जगह वर्तमान हैं , फिर ‘ यह मेरा मित्र है और यह शत्रु है ‘ ऐसे भेदभावको स्थान ही कहाँ है ? ॥ इसलिये , हे तात ! अविद्याजन्य दुष्कर्मोंमें प्रवृत्त करनेवाले इस वाग्जालको सर्वथा छोड़कर अपने शुभके लिये ही यत्न करना चाहिये ॥ हे दैत्यराज ! अज्ञानके कारण ही मनुष्योंकी अविद्यामें विद्या बुद्धि होती है । बालक क्या अज्ञानवश खद्योतको ही अग्नि नहीं समझ लेता ? ॥ कर्म वही है जो बन्धनका कारण न हो और विद्या भी वही है जो मुक्तिकी साधिका हो ।

इसके अतिरिक्त और कर्म तो परिश्रमरूप तथा अन्य विद्याएँ कला – कौशलमात्र ही हैं ॥ हे महाभाग ! इस प्रकार इन सबको असार समझकर अब आपको प्रणाम कर मैं उत्तम सार बतलाता हूँ , आप श्रवण कीजिये ॥ राज्य पानेकी चिन्ता किसे नहीं होती और धनकी अभिलाषा भी किसको नहीं है ? तथापि ये दोनों मिलते उन्हींको हैं जिन्हें मिलनेवाले होते हैं ॥ हे महाभाग ! महत्त्व प्राप्तिके लिये सभी यत्न करते हैं , तथापि वैभवका कारण तो मनुष्यका भाग्य ही है , उद्यम नहीं ॥

हे प्रभो ! जड , अविवेकी , निर्बल और अनीतिज्ञोंको भी भाग्यवश नाना प्रकारके भोग और राज्यादि प्राप्त होते हैं ॥ इसलिये जिसे महान् वैभवकी इच्छा हो उसे केवल पुण्यसंचयका ही यत्न करना चाहिये ; और जिसे मोक्षकी इच्छा हो उसे भी समत्वलाभका ही प्रयत्न करना चाहिये ॥

देव , मनुष्य , पशु , पक्षी , वृक्ष और सरीसृपये सब भगवान् विष्णुसे भिन्न – से स्थित हुए भी वास्तवर्षे श्रीअनन्तके ही रूप हैं ॥ इस बातको जाननेवाला पुरुष सम्पूर्ण चराचर जगत्को आत्मवत् देखे , क्योंकि यह सब विश्व – रूपधारी भगवान् विष्णु ही हैं ॥ ऐसा जान लेनेपर वे अनादि परमेश्वर भगवान् अच्युत प्रसन्न होते हैं और उनके प्रसन्न होनेपर सभी क्लेश क्षीण हो जाते हैं ॥ श्रीपराशरजी बोले- यह सुनकर हिरण्यकशिपुने क्रोधपूर्वक अपने राजसिंहासनसे उठकर पुत्र प्रह्लादके वक्षःस्थलमें लात मारी॥ और क्रोध तथा अमर्षसे जलते मानो सम्पूर्ण संसारको मार डालेगा इस प्रकार हाथ मलता हुआ बोला ॥

हिरण्यकशिपुने कहा – हे विप्रचित्ते ! हे राहो ! हे बल ! तुमलोग इसे भली प्रकार नागपाशसे बाँधकर महासागरमें डाल दो , देरी मत करो ॥ नहीं तो सम्पूर्ण लोक और दैत्य- दानव आदि भी इस मूढ दुरात्माके मतका ही अनुगमन करेंगे [ अर्थात् इसका तरह वे भी विष्णुभक्त हो जायँगे ] ॥ हमने इस बहुतेरा रोका , तथापि यह दुष्ट शत्रुकी ही स्तुति किये । जाता है । ठीक है , दुष्टोंको तो मार देना ही लाभदायक होता है ॥ श्रीपराशरजी बोले- तब उन दैत्योंने अपने | स्वामीकी आज्ञाको शिरोधार्य कर तुरन्त ही उन्हें नागपाशसे बाँधकर समुद्रमें डाल दिया ॥ उस समय प्रह्लादजीके हिलने – डुलनेसे सम्पूर्ण महासागर हलचल मच गयी और अत्यन्त क्षोभके कारण उसमें सब ओर ऊँची – ऊँची लहरें उठने लगीं ॥

 उस महान् जल – पूरसे सम्पूर्ण पृथिवीको डूबती देख हिरण्यकशिपुने दैत्योंसे इस प्रकार कहा ॥ हिरण्यकशिपु बोला- अरे दैत्यो ! तुम इस दुर्मतिको इस समुद्रके भीतर ही किसी ओरसे खुला न रखकर सब ओरसे सम्पूर्ण पर्वतोंसे दबा दो ॥ देखो , इसे न तो अग्निने जलाया , न यह शस्त्रोंसे कटा , न सर्पोंसे नष्ट हुआ और न वायु , विष और कृत्यासे ही क्षीण हुआ , तथा न यह मायाओंसे , ऊपरसे गिरानेसे अथवा दिग्गजोंसे ही मारा गया । यह बालक अत्यन्त दुष्ट चित्त है , अब इसके जीवनका कोई प्रयोजन नहीं है ॥

अतः अब यह पर्वतोंसे लदा हुआ हजारों वर्षतक जलमें ही पड़ा रहे , इससे यह दुर्मति स्वयं ही प्राण छोड़ देगा ॥ तब दैत्य और दानवोंने उसे समुद्रमें ही पर्वतोंसे ढँककर उसके ऊपर हजारों योजनका ढेर कर दिया ॥ उन महामतिने समुद्र में पर्वतोंसे लाद दिये जानेपर अपने नित्यकर्मोके समय एकाग्रचित्तसे श्रीअच्युतभगवान्‌की इस प्रकार स्तुति की ॥ रूप , रस , गन्ध , मन , बुद्धि , प्रह्लादजी बोले- हे कमलनयन ! आपको नमस्कार है । हे पुरुषोत्तम ! आपको नमस्कार है । हे सर्वलोकात्मन् ! आपको नमस्कार है । हे तीक्ष्णचक्रधारी प्रभो ! आपको बारम्बार नमस्कार है ॥ गो – ब्राह्मण – हितकारी ब्रह्मण्यदेव भगवान् कृष्णको नमस्कार है । ज

गत् हितकारी श्रीगोविन्दको बारम्बार नमस्कार है ॥ आप ब्रह्मारूपसे विश्वकी रचना करते हैं , फिर उसके स्थित हो जानेपर विष्णुरूपसे पालन करते हैं और अन्तमें रुद्ररूपसे संहार करते हैं – ऐसे त्रिमूर्तिधारी आपको नमस्कार है ॥ हे अच्युत ! देव , यक्ष , असुर , सिद्ध , नाग , गन्धर्व , किन्नर , पिशाच , राक्षस , मनुष्य , पशु , पक्षी , स्थावर , पिपीलिका ( चींटी ) , सरीसृप , पृथिवी , जल , अग्नि , आकाश , वायु , शब्द , स्पर्श , आत्मा , काल और गुण- इन सबके पारमार्थिक रूप आप ही हैं , वास्तवमें आप ही ये सब हैं ॥ आप ही विद्या और अविद्या , सत्य और असत्य तथा विष और अमृत हैं तथा आप ही वेदोक्त प्रवृत्त और निवृत्त कर्म हैं ॥

हे विष्णो ! आप ही समस्त कर्मोंके भोक्ता और उनकी सामग्री हैं तथा सर्व कर्मोंके जितने भी फल हैं वे सब भी आप ही हैं ॥ हे प्रभो ! मुझमें तथा अन्यत्र समस्त भूतों और भुवनोंमें आपहीके गुण और ऐश्वर्यकी सूचिका व्याप्ति हो रही है ॥ योगिगण आपहीका ध्यान धरते हैं और याज्ञिकगण आपहीका यजन करते हैं , तथा पितृगण और देवगणके रूपसे एक आप ही हव्य और कव्यके भोक्ता हैं ॥ हे ईश ! यह निखिल ब्रह्माण्ड ही आपका स्थूल रूप है , उससे सूक्ष्म यह संसार ( पृथिवीमण्डल ) है , उससे भी सूक्ष्म ये भिन्न – भिन्न रूपधारी समस्त प्राणी हैं ; उनमें भी जो अन्तरात्मा है वह और भी अत्यन्त सूक्ष्म है ॥

उससे भी परे जो सूक्ष्म आदि विशेषणोंका अविषय आपका कोई अचिन्त्य परमात्मस्वरूप पुरुषोत्तमरूप आपको नमस्कार है ॥ हे सर्वात्पन् समस्त भूतोंमें आपकी जो गुणाश्रया पराशक्ति हे सुरेश्वर ! उस नित्यस्वरूपिणीको नमस्कार है ॥ जो वाणी और मनके परे है , विशेषणरहित तथा ज्ञानियोंके ज्ञानसे परिच्छेद्य है उस स्वतन्त्रा पराशक्तिकी मैं वन्दना करता हूँ ॥ ॐ उन भगवान् वासुदेवको सदा नमस्कार है , जिनसे अतिरिक्त और कोई वस्तु नहीं है तथा जो स्वयं सबसे अतिरिक्त ( असंग ) हैं ॥

जिनका कोई भी नाम अथवा रूप नहीं है और जो अपनी सत्तामात्रसे ही उपलब्ध होते हैं उन महात्माको नमस्कार है , नमस्कार है , नमस्कार है ॥ जिनके पर स्वरूपको न जानते हुए ही देवतागण उनके अवतार – शरीरोंका सम्यक् अर्चन करते हैं उन महात्माको नमस्कार है ॥ जो ईश्वर सबके अन्तःकरणों स्थित होकर उनके शुभाशुभ कर्मोंको देखते हैं उन सर्वसाक्षी विश्वरूप परमेश्वरको मैं नमस्कार करता हूँ ॥ जिनसे यह जगत् सर्वथा अभिन्न है उन श्रीविष्णु  भगवान्को नमस्कार है , वे जगत्के आदिकारण और योगियोंके ध्येय अव्यय हरि मुझपर प्रसन्न हों ॥ जिनमें यह सम्पूर्ण विश्व ओतप्रोत है वे अक्षर , अव्यय और सबके मुझपर प्रसन्न हों ॥

ॐ जिनमें सब आधारभूत हरि कुछ स्थित है , जिनसे सब उत्पन्न हुआ है और जो स्वयं सब कुछ तथा सबके आधार हैं , उन श्रीविष्णुभगवान्‌को नमस्कार है , उन्हें बारम्बार नमस्कार है ॥ भगवान् अनन्त सर्वगामी हैं ; अतः वे ही मेरे रूपसे स्थित हैं , इसलिये यह सम्पूर्ण जगत् मुझहीसे हुआ है , मैं ही यह सब कुछ और मुझ सनातनमें ही यह सब स्थित है ॥ मैं ही अक्षय , नित्य और आत्माधार परमात्मा हूँ ; तथा मैं ही जगत्के आदि और अन्तमें स्थित ब्रह्मसंज्ञक परमपुरुष हूँ ॥

 इस प्रकार भगवान् विष्णुको अपनेसे अभिन्न चिन्तन करते – करते पूर्ण तन्मयता प्राप्त हो जानेसे उन्होंने अपनेको अच्युत रूप ही अनुभव किया ॥ वे अपने – आपको भूल गये ; उस समय उन्हें श्रीविष्णुभगवान्‌के अतिरिक्त और कुछ भी प्रतीत न होता था । बस , केवल यही भावना चित्तमें थी कि मैं ही अव्यय और अनन्त परमात्मा हूँ ॥ उस भावनाके योगसे वे क्षीण – पाप हो गये और उनके शुद्ध अन्तःकरणमें ज्ञानस्वरूप अच्युत श्रीविष्णुभगवान् विराजमान हुए ॥ 

इस प्रकार योगबलसे असुर प्रह्लादजीके विष्णुमय हो जानेपर उनके विचलित होनेसे वे नागपाश एक क्षणभरमें ही टूट गये ॥ भ्रमणशील ग्राहगण और तरलतरंगोंसे पूर्ण सम्पूर्ण महासागर क्षुब्ध हो गया , तथा पर्वत और वनोपवनोंसे पूर्ण समस्त पृथिवी हिलने लगी ॥ तथा महामति प्रह्लादजी अपने ऊपर दैत्योंद्वारा लादे गये उस सम्पूर्ण पर्वत – समूहको दूर फेंककर जलसे बाहर निकल आये ॥ तब आकाशादिरूप जगत्को फिर देखकर उन्हें चित्तमें यह पुनः भान हुआ कि मैं प्रह्लाद हूँ ॥और उन महाबुद्धिमान्ने मन , वाणी और शरीरके संयमपूर्वक धैर्य धारणकर एकाग्रचित्तसे पुनः भगवान् अनादि पुरुषोत्तमकी स्तुति की ॥

प्रह्लादजी कहने लगे- हे परमार्थ ! हे अर्थ ( दृश्यरूप ) ! हे स्थूलसूक्ष्म ( जाग्रत् – स्वप्नदृश्य- स्वरूप ) ! हे क्षराक्षर ( कार्य – कारणरूप ) ! हे व्यक्ताव्यक्त ( दृश्यादृश्यस्वरूप ) ! हे कलातीत ! हे सकलेश्वर ! हे निरंजन देव ! आपको नमस्कार है ॥ हे गुणोंको अनुरंजित करनेवाले ! हे गुणाधार ! हे निर्गुणात्मन् ! हे गुणस्थित ! हे मूर्त और अमूर्तरूप महामूर्तिमन् ! हे सूक्ष्ममूर्ते ! हे प्रकाशाप्रकाशस्वरूप ! [ आपको नमस्कार है ] ॥ हे विकराल और सुन्दररूप ! हे विद्या और अविद्यामय अच्युत ! हे सदसत् ( कार्यकारण ) रूप जगत्के उद्भवस्थान और सदसज्जगत्के पालक ! [ आपको नमस्कार है ] ॥ हे नित्यानित्य ( आकाशघटादिरूप ) प्रपंचात्मन् ! हे प्रपंचसे पृथक् रहनेवाले ! हे ज्ञानियोंके आश्रयरूप ! हे एकानेकरूप आदिकारण वासुदेव ! [ आपको नमस्कार है ] ॥

जो स्थूल सूक्ष्मरूप और स्फुट – प्रकाशमय हैं , जो अधिष्ठानरूपसे सर्वभूतस्वरूप तथापि वस्तुतः सम्पूर्ण भूतादिसे परे हैं , विश्वके कारण न होनेपर भी जिनसे यह समस्त विश्व उत्पन्न हुआ है ; उन भगवान्को नमस्कार है ॥ पुरुषोत्तम श्रीपराशरजी बोले- उनके इस प्रकार तन्मयता पूर्वक स्तुति करनेपर पीताम्बरधारी देवाधिदेव भगवान् हरि प्रकट हुए ॥ हे द्विज ! उन्हें सहसा प्रकट हुए देख वे खड़े हो गये और गद्गद वाणीसे ‘ विष्णुभगवान्‌को नमस्कार है ! विष्णुभगवान्को नमस्कार है ! ‘ ऐसा बारम्बार कहने लगे ॥

प्रह्लादजी बोले – हे शरणागत – दुःखहारी श्रीकेशवदेव ! प्रसन्न होइये । हे अच्युत ! अपने पुण्य – दर्शनोंसे मुझे फिर भी पवित्र कीजिये ॥ श्रीभगवान् बोले- हे प्रह्लाद ! मैं तेरी अनन्यभक्तिसे अति प्रसन्न हूँ ; तुझे जिस वरकी इच्छा हो माँग ले ॥ प्रह्लादजी बोले- हे नाथ ! सहस्त्रों योनियोंमेंसे में जिस – जिसमें भी जाऊँ उसी – उसीमें , हे अच्युत ! आपमें मेरी सर्वदा अक्षुण्ण भक्ति रहे ॥ अविवेकी पुरुषोंकी विषयोंमें जैसी अविचल प्रीति होती है वैसी ही आपका स्मरण करते हुए मेरे हृदयसे कभी दूर न हो ॥ श्रीभगवान् बोले- हे प्रह्लाद ! मुझमें तो तेरी भक्ति है ही और आगे भी ऐसी ही रहेगी ; किन्तु इसके अतिरिक्त भी तुझे और जिस वरकी इच्छा हो । मुझसे माँग ले ॥

प्रह्लादजी बोले- हे देव ! आपकी स्तुतिमें प्रवृत्त होनेसे मेरे पिताके चित्तमें मेरे प्रति जो द्वेष हुआ है , उन्हें उससे जो पाप लगा है वह नष्ट हो जाय ॥ इसके अतिरिक्त [ उनकी आज्ञासे ] मेरे शरीरपर जो शस्त्राघात किये गये — मुझे अग्निसमूहमें डाला गया , सर्पोंसे कटवाया गया , भोजनमें विष दिया गया , बाँधकर समुद्र में डाला गया , शिलाओंसे दबाया गया तथा और भी जो – जो दुर्व्यवहारपिताजीने मेरे साथ किये हैं , वे सब आपमें भक्ति रखनेवाले पुरुषके प्रति द्वेष होनेसे , उन्हें उनके कारण जो पाप लगा है , हे प्रभो ! आपकी कृपासे मेरे पिता उससे शीघ्र ही मुक्त हो जायँ ॥

श्रीभगवान् बोले- हे प्रह्लाद ! मेरी कृपासे तुम्हारी ये सब इच्छाएँ पूर्ण होंगी । हे असुरकुमार ! मैं तुमको एक वर और भी देता हूँ , तुम्हें जो इच्छा हो माँग लो ॥

प्रह्लादजी बोले- हे भगवन् ! मैं तो आपके इस वरसे ही कृतकृत्य हो गया कि आपकी कृपासे आपमें मेरी निरन्तर अविचल भक्ति रहेगी ॥ हे प्रभो ! सम्पूर्ण जगत्के कारणरूप आपमें जिसकी निश्चल भक्ति है , मुक्ति भी उसकी मुट्ठीमें रहती है , फिर धर्म , अर्थ , कामसे तो उसे लेना ही क्या है ? ॥ श्रीभगवान् बोले- हे प्रह्लाद । मेरी भक्तिसे युक्त तेरा चित्त जैसा निश्चल है उसके कारण तू मेरी कृपासे परम निर्वाणपद प्राप्त करेगा ॥  ऐसा कह भगवान् उनके देखते – देखते अन्तर्धान हो गये और उन्होंने भी फिर आकर अपने पिताके चरणोंकी वन्दना की ॥

हे द्विज ! तब पिता हिरण्यकशिपुने , जिसे नाना प्रकारसे पीड़ित किया था उस पुत्रका सिर सूँघकर , आँखोंमें आँसू भरकर कहा- ‘ बेटा , जीता तो है ! ‘ ॥ वह महान् असुर अपने कियेपर पछताकर फिर प्रह्लादसे प्रेम करने लगा और इसी प्रकार धर्मज्ञ प्रह्लादजी भी अपने गुरु और माता – पिताकी सेवा – शुश्रूषा करने लगे ॥ तदनन्तर नृसिंहरूपधारी भगवान् विष्णुद्वारा पिताके मारे जानेपर वे दैत्योंके राजा हुए ॥ फिर प्रारब्धक्षयकारिणी राज्यलक्ष्मी , बहुत – से पुत्र – पौत्रादि तथा परम ऐश्वर्य पाकर , कर्माधिकारके क्षीण होनेपर पुण्य पापसे रहित हो भगवान्का ध्यान करते हुए उन्होंने परम निर्वाणपद प्राप्त किया ॥

हे मैत्रेय ! जिनके विषयमें तुमने पूछा था वे परम भगवद्भक्त महामति दैत्यप्रवर प्रह्लादजी ऐसे प्रभावशाली हुए ॥ उन महात्मा प्रह्लादजीके इस चरित्रको जो पुरुष सुनता है उसके पाप शीघ्र ही नष्ट हो जाते हैं ॥ इसमें सन्देह नहीं कि मनुष्य प्रह्लाद चरित्रके सुनने या पढ़नेसे दिन – रातके ( निरन्तर ) किये हुए पापसे अवश्य छूट जाता है ॥ पूर्णिमा , अमावास्या , अष्टमी अथवा द्वादशीको इसे पढ़नेसे मनुष्यको गोदानका फल मिलता है ॥ जिस प्रकार भगवान्ने प्रह्लादजीकी सम्पूर्ण आपत्तियोंसे रक्षा की थी उसी प्रकार वे सर्वदा उसकी भी रक्षा करते हैं जो उनका चरित्र सुनता है ॥

 

MEGHA PATIDAR
MEGHA PATIDAR

Megha patidar is a passionate website designer and blogger who is dedicated to Hindu mythology, drawing insights from sacred texts like the Vedas and Puranas, and making ancient wisdom accessible and engaging for all.

Articles: 296