111. प्राचीनबर्हि का जन्म और प्रचेताओंका भगवदाराधन

प्राचीनबर्हि का जन्म और प्रचेताओंका भगवदाराधन

पृथुके अन्तर्द्धान और उनकी संतति

 पृथुके अन्तर्द्धान और वादी नामक दो धर्मज्ञ पुत्र हुए ; उनमेंसे अन्तर्द्धानसे उसकी पत्नी शिखण्डिनीने हविर्धानको उत्पन्न किया ॥ हविर्धानसे अग्निकुलीना धिषणाने प्राचीनबर्हि , शुक्र, गय , कृष्ण , वृज और अजिन- ये छ : पुत्र उत्पन्न किये ॥  हविर्धानसे उत्पन्न हुए भगवान् प्राचीनबर्हि एक महान् प्रजापति थे , जिन्होंने यज्ञके द्वारा अपनी प्रजाकी बहुत वृद्धि की ॥ हे मुने ! उनके समयमें [ यज्ञानुष्ठानकी अधिकताके कारण ] प्राचीनाग्र कुश समस्त पृथिवीमें फैले हुए थे , इसलिये वे महाबली ‘ प्राचीनबर्हि ‘ नामसे विख्यात हुए ॥

प्राचीनबर्हि एक महान् प्रजापति

 उन महीपतिने महान् तपस्याके अनन्तर समुद्रकी पुत्री सवर्णासे विवाह किया ॥ उस समुद्र कन्या सवर्णाके प्राचीनबर्हिसे दस पुत्र हुए । वे प्रचेता नामक सभी पुत्र धनुर्विद्याके पारगामी थे ॥ उन्होंने समुद्रके जलमें रहकर दस हजार वर्षतक समान धर्मका आचरण करते हुए घोर तपस्या की ॥

प्राचीनबर्हि का आदेश और प्रचेताओंकी प्रतिक्रिया

 एक बार प्रजापतिकी प्रेरणासे प्रचेताओंके महात्मा पिता प्राचीनबर्हिने उनसे अति सम्मानपूर्वक सन्तानोत्पत्तिके लिये इस प्रकार कहा ॥
प्राचीनबर्हि बोले- हे पुत्रो ! देवाधिदेव ब्रह्माजीने मुझे आज्ञा दी है कि ‘ तुम प्रजाकी वृद्धि करो ‘ और मैंने भी उनसे ‘ बहुत अच्छा ‘ कहदिया है ॥ अतः हे पुत्रगण ! तुम भी मेरी प्रसन्नताके लिये सावधानतापूर्वक प्रजाकी वृद्धि करो , क्योंकि प्रजापतिकी आज्ञा तुमको भी सर्वथा माननीय है ॥

 उन राजकुमारोंने पिताके ये वचन सुनकर उनसे ‘जो आज्ञा ‘ ऐसा कहकर फिर पूछा ॥
प्रचेता बोले- हे तात ! जिस कर्मसे हम प्रजा वृद्धिमें समर्थ हो सकें उसकी आप हमसे भली प्रकार व्याख्या कीजिये ॥

प्रचेताओंकी तपस्या

पिताने कहा- वरदायक भगवान् विष्णुकी आराधना करनेसे ही मनुष्यको निःसन्देह इष्ट वस्तुकी प्राप्ति होती है और किसी उपायसे नहीं । इसके सिवा और मैं तुमसे क्या कहूँ ॥ इसलिये यदि तुम सफलता चाहते हो तो प्रजा – वृद्धिके लिये सर्वभूतोंके स्वामी श्रीहरि गोविन्दकी उपासना करो ॥ धर्म , अर्थ , काम या मोक्षकी इच्छावालोंको सदा अनादि पुरुषोत्तम भगवान् विष्णुकी ही आराधना करनी चाहिये ॥ कल्पके आरम्भमें जिनकी उपासना करके प्रजापतिने संसारकी रचना की है , तुम उन अच्युतकी ही आराधना करो । इससे तुम्हारी सन्तानकी वृद्धि होगी ॥

 पिताकी ऐसी आज्ञा होनेपर प्रचेता नामक दसों पुत्रोंने समुद्रके जलमें डूबे रहकर सावधानतापूर्वक तप करना आरम्भ कर दिया ॥ सर्वलोकाश्रय जगत्पति श्रीनारायणमें चित्त लगाये हुए उन्होंने दस हजार वर्षतक वहीं ( जलमें ही ) स्थित रहकर देवाधिदेव श्रीहरिकी एकाग्र – चित्तसे स्तुति की , जो अपनी स्तुति की जानेपर स्तुति करनेवालोंकी सभी कामनाएँ सफल कर देते हैं ॥

भगवान् विष्णुका दर्शन और वरदान

इस प्रकार श्रीविष्णुभगवान् समाधिस्थ होकर प्रचेताओंने महासागरमें रहकर उनकी स्तुति करते हुए दस हजार वर्षतक तपस्या की ॥ तब भगवान् श्रीहरिने प्रसन्न होकर उन्हें खिले हुए नील कमलकी – सी आभायुक्त दिव्य छविसे जलके भीतर ही दर्शन दिया ॥ प्रचेताओंने पक्षिराज गरुड़पर चढ़े हुए श्रीहरिको देखकर उन्हें भक्तिभावके भारसे झुके हुए मस्तकोंद्वारा प्रणाम किया ॥

तब भगवान्ने उनसे कहा – “ मैं तुमसे प्रसन्न होकर तुम्हें वर देनेके लिये आया हूँ , तुम अपना अभीष्ट वर माँगो ” ॥ तब प्रचेताओंने वरदायक श्रीहरिको प्रणाम कर , जिस प्रकार उनके पिताने उन्हें प्रजा – वृद्धिके लिये आज्ञा दी थी वह सब उनसे निवेदन की ॥ तदनन्तर , भगवान् उन्हें अभीष्ट वर देकर | अन्तर्धान हो गये और वे जलसे बाहर निकल आये ॥

MEGHA PATIDAR
MEGHA PATIDAR

Megha patidar is a passionate website designer and blogger who is dedicated to Hindu mythology, drawing insights from sacred texts like the Vedas and Puranas, and making ancient wisdom accessible and engaging for all.

Articles: 300