87. वेदों का विभाग और वेदव्यासों का योगदान

वेदों का विभाग और वेदव्यासों का योगदान

सृष्टिके आदिमें ईश्वरसे आविर्भूत वेद ऋक् – यजुः आदि चार पादोंसे युक्त और एक लक्ष मन्त्रवाला था । उसीसे समस्त कामनाओंको देनेवाले अग्निहोत्रादि दस प्रकारके यज्ञोंका प्रचार हुआ ॥ तदनन्तर अट्ठाईसवें द्वापरयुगमें मेरे पुत्र कृष्णद्वैपायनने इस चतुष्पादयुक्त एक ही वेदके चार भाग किये ॥ परम बुद्धिमान् वेदव्यासने उनका जिस प्रकार विभाग किया है , ठीक उसी प्रकार अन्यान्य वेदव्यासोंने तथा मैंने भी पहले किया था ॥ अतः  समस्त चतुर्युगोंमें इन्हीं शाखाभेदोंसे वेदका पाठ होता है- ऐसा जानो ॥

वेदव्यास के रूप में भगवान कृष्णद्वैपायन

भगवान् कृष्णद्वैपायनको तुम साक्षात् नारायण ही समझो , क्योंकि संसारमें नारायणके अतिरिक्त और कौन महाभारतका रचयिता हो सकता है ?  द्वापरयुगमें मेरे पुत्र महात्मा कृष्णद्वैपायनने जिस प्रकार वेदोंका विभाग किया था वह यथावत् सुनो ॥

वेदों का विभाग

जब ब्रह्माजीकी प्रेरणासे व्यासजीने वेदोंका विभाग करनेका उपक्रम किया , तो उन्होंने वेदका अन्ततक अध्ययन करनेमें समर्थ चार ऋषियोंको शिष्य बनाया ॥ उनमेंसे उन महामुनिने पैलको ऋग्वेद , वैशम्पायनको यजुर्वेद और जैमिनिको सामवेद पढ़ाया तथा उन मतिमान् व्यासजीका सुमन्तु नामक शिष्य अथर्ववेदका ज्ञाता हुआ ॥ इनके सिवा सूतजातीय महाबुद्धिमान् रोमहर्षणको महामुनि व्यासजीने अपने इतिहास और पुराणके विद्यार्थीरूपसे ग्रहण किया ॥

यजुर्वेद का विभाग

पूर्वकालमें यजुर्वेद एक ही था । उसके उन्होंने चार विभाग किये , अतः उसमें चातुर्होत्रकी प्रवृत्ति हुई और इस चातुर्होत्र – विधिसे ही उन्होंने यज्ञानुष्ठानकी व्यवस्था की ॥ व्यासजीने यजुःसे अध्वर्युके , ऋक्से होताके , सामसे उद्गाताके तथा अथर्ववेदसे ब्रह्माके कर्मकी स्थापना की ॥ तदनन्तर उन्होंने ऋक् तथा यजुः श्रुतियोंका उद्धार करके ऋग्वेद एवं यजुर्वेदकी और सामश्रुतियोंसे सामवेदकी रचना की ॥  अथर्ववेदके द्वारा भगवान् व्यासजीने सम्पूर्ण राज – कर्म और ब्रह्मत्वकी यथावत् व्यवस्था की ॥

वेदों का वन

इस प्रकार व्यासजीने वेदरूप एक वृक्षके चार विभाग कर दिये फिर विभक्त हुए उन चारोंसे वेदरूपी वृक्षोंका वन उत्पन्न हुआ ॥  पहले पैलने ऋग्वेदरूप वृक्षके दो विभाग किये और उन दोनों शाखाओंको अपने शिष्य इन्द्रप्रमिति और बाष्कलको पढ़ाया ॥ फिर बाष्कलने भी अपनी शाखाके चार भाग किये और उन्हें बोध्य आदि अपने शिष्योंको दिया ॥  बाष्कलकी शाखाकी उन चारों प्रतिशाखाओंको उनके शिष्य बोध्य , आग्निमाढक , याज्ञवल्क्य और पराशरने ग्रहण किया ॥ इन्द्रप्रमितिने अपनी प्रतिशाखाको अपने पुत्र महात्मा माण्डुकेयको पढ़ाया ॥

शाकल्य और पांच अनुशाखाएं

इस प्रकार शिष्य – प्रशिष्य – क्रमसे उस शाखाका उनके पुत्र और शिष्योंमें प्रचार हुआ । इस शिष्य – परम्परासे ही शाकल्य वेदमित्रने उस संहिताको पढ़ा और उसको पाँच अनुशाखाओंमें विभक्त कर अपने पाँच शिष्योंको पढ़ाया ॥ उसके जो पाँच शिष्य थे उनके नाम सुनो ।  वे मुद्गल , गोमुख , वात्स्य और शालीय तथा पाँचवें महामति शरीर थे ॥  उनके एक दूसरे शिष्य शाकपूर्णने तीन वेदसंहिताओंकी तथा चौथे एक निरुक्त – ग्रन्थकी रचना की ॥

[ उन संहिताओंका अध्ययन करनेवाले उनके शिष्य ] महामुनि क्रौंच , वैतालिक और बलाक थे तथा [ निरुक्तका अध्ययन करनेवाले ] एक चौथे शिष्य वेद – वेदांगके पारगामी निरुक्तकार हुए ॥ इस प्रकार वेदरूप वृक्षको प्रतिशाखाओंसे अनुशाखाओंकी उत्पत्ति हुई । बाष्कलने और भी तीन संहिताओंकी रचना की । उनके [ उन संहिताओंको पढ़नेवाले ] शिष्य कालायनि , गार्ग्य तथा कथाजव थे । इस प्रकार जिन्होंने संहिताओंकी रचना की वे बवृच कहलाये ॥

MEGHA PATIDAR
MEGHA PATIDAR

Megha patidar is a passionate website designer and blogger who is dedicated to Hindu mythology, drawing insights from sacred texts like the Vedas and Puranas, and making ancient wisdom accessible and engaging for all.

Articles: 298