75. श्राद्ध विधि

श्राद्धकर्म में योग्य ब्राह्मण

श्राद्धकाल में जैसे गुणशील ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिये वह बतलाता हूँ , सुनो । त्रिणाचिकेत १ , त्रिमधुर , त्रिसुपर्ण ३ , छहों वेदांगों के जानने वाले , वेदवेत्ता , श्रोत्रिय , योगी और ज्येष्ठसामग तथा ऋत्विक , भानजे , दौहित्र , जामाता , श्वशुर , मामा , तपस्वी , पंचाग्नि तपनेवाले , शिष्य , सम्बन्धी और माता – पिता के प्रेमी इन ब्राह्मणों को श्राद्धकर्म में नियुक्त करे । इनमेंसे [ त्रिणाचिकेत आदि ] पहले कहे हुओंको पूर्वकालमें नियुक्त करे और [ ऋत्विक् आदि ] पीछे बतलाये हुओंको पितरोंकी तृप्तिके लिये उत्तरकर्ममें भोजन करावे ॥

मित्रघाती , स्वभावसे ही विकृत नखोंवाला , नपुंसक , काले दाँतोंवाला , कन्यागामी , अग्नि और वेदका त्याग करनेवाला , सोमरस बेचनेवाला , लोकनिन्दित , चोर , चुगलखोर , ग्रामपुरोहित , वेतन लेकर पढ़ानेवाला अथवा पढ़नेवाला , पुनर्विवाहिता का पति , माता – पिताका त्याग करनेवाला , शूद्रकी सन्तानका पालन करनेवाला , शूद्राका पति तथा देवोपजीवी ब्राह्मण श्राद्ध में निमन्त्रण देनेयोग्य नहीं है ॥

श्राद्ध के लिए ब्राह्मणों का निमंत्रण और सत्कार

श्राद्ध के पहले दिन बुद्धिमान् पुरुष श्रोत्रिय आदि विहित ब्राह्मणोंको निमन्त्रित करे और उनसे यह कह दे कि ‘ आपको पितृ – श्राद्ध में और आपको विश्वेदेव – श्राद्ध में नियुक्त होना है ‘ ॥ उन निमन्त्रित ब्राह्मणोंके सहित श्राद्ध करनेवाला पुरुष उस दिन क्रोधादि तथा स्त्रीगमन और परिश्रम आदि न करे , क्योंकि श्राद्ध करनेमें यह महान् दोष माना गया है ॥ श्राद्धमें निमन्त्रित होकर या भोजन करके अथवा निमन्त्रण करके या भोजन कराकर जो पुरुष स्त्री – प्रसंग करता है वह अपने पितृगणको मानो वीर्यके कुण्डमें डुबोता है ॥ अतः श्राद्धके प्रथम दिन पहले तो उपरोक्त गुणविशिष्ट द्विज श्रेष्ठोंको निमन्त्रित करे और यदि उस दिन कोई अनिमन्त्रित तपस्वी ब्राह्मण घर आ जायँ तो उन्हें भी भोजन करावे ॥

घर आये हुए ब्राह्मणों का पहले पाद – शुद्धि आदि से सत्कार करे ; फिर हाथ धोकर उन्हें आचमन करानेके अनन्तर आसनपर बिठावे । अपनी सामर्थ्यानुसार पितृगणक लिये अयुग्म और देवगणके लिये युग्म ब्राह्मण नियुक्त करे अथवा दोनों पक्षोंके लिये एक – एक ब्राह्मणकी ही नियुक्ति करे ॥ और इसी प्रकार वैश्वदेव के सहित मातामह – श्राद्ध करे अथवा पितृपक्ष और मातामह , पक्ष दोनोंके लिये भक्तिपूर्वक एक ही वैश्वदेव – श्राद्ध करे ॥ देव – पक्षके ब्राह्मणोंको पूर्वाभिमुख बिठाकर और पितृ – पक्ष तथा मातामह – पक्ष के ब्राह्मणों को उत्तर मुख बिठाकर भोजन करावे ॥

श्राद्ध के विशेष नियम

हे नृप ! कोई तो पितृ – पक्ष और मातामह – पक्ष के श्राद्धों को अलग – अलग करनेके लिये कहते हैं और कोई महर्षि दोनों का एक साथ एक पाकमें ही अनुष्ठान करनेके पक्षमें हैं ॥ विज्ञ व्यक्ति प्रथम निमन्त्रित ब्राह्मणों के बैठने के लिये कुशा बिछाकर फिर अर्घ्यदान आदि से विधिपूर्वक पूजा कर उनकी अनुमतिसे देवताओंका आवाहन करे ॥ तदनन्तर श्राद्धविधि को जाननेवाला पुरुष यव – मिश्रित जल से देवताओंको अर्घ्यदान करे और उन्हें विधिपूर्वक धूप , दीप , गन्ध तथा माला आदि निवेदन करे ॥

ये समस्त उपचार पितृगणके लिये अपसव्य भाव से निवेदन करे ; और फिर ब्राह्मणों की अनुमति से दो भागों में बँटे हुए कुशाओं का दान करके मन्त्रोच्चारणपूर्वक पितृगणका आवाहन करे , तथा हे राजन् ! अपसव्य – भावसे तिलोदकसे अर्ध्यादि दे ॥ हे नृप ! उस समय यदि कोई भूखा पथिक अतिथि रूपसे आ जाय तो निमन्त्रित ब्राह्मणोंकी आज्ञासे उसे भी यथेच्छ भोजन करावे ॥

श्राद्ध की विधि

अनेक अज्ञात – स्वरूप योगिगण मनुष्यों के कल्याण की कामना से नाना रूप धारण कर पृथिवीतल पर विचरते रहते हैं ॥ अतः विज्ञ पुरुष श्राद्धकाल में आये हुए अतिथि का अवश्य सत्कार करे । हे नरेन्द्र ! उस समय अतिथि का सत्कार न करने से वह श्राद्ध क्रियाके सम्पूर्ण फल को नष्ट कर देता है ॥ हे पुरुषश्रेष्ठ ! तदनन्तर उन ब्राह्मणों की आज्ञा से शाक और लवणहीन अन्न से अग्नि में तीन बार आहुति दे ॥

हे राजन् ! उनमें से ‘ अग्नये कव्यवाहनाय स्वाहा ‘ इस मन्त्रसे पहली आहुति , ‘ सोमाय पितृमते स्वाह्य ‘ इससे दूसरी और ‘ वैवस्वता स्वाहा ‘ इस मन्त्रसे तीसरी आहुति दे । तदनन्तर आहुतियों से बचे हुए अन्न को थोड़ा – थोड़ा सब ब्राह्मणों के पात्रों में परोस दे ॥ फिर रुचिके अनुकूल अति संस्कारयुक्त मधुर अन्न सबको परोसे और अति मृदुल वाणीसे कहे कि ‘ आप भोजन कीजिये ‘॥

श्राद्ध से तृप्ति

ब्राह्मणों को भी तद्गतचित्त और मौन होकर प्रसन्नमुख से सुखपूर्वक भोजन करना चाहिये तथा यजमान को क्रोध और उतावलेपनको छोड़कर भक्तिपूर्वक परोसते रहना चाहिये ॥ फिर ‘ रक्षोघ्न ‘ मन्त्रका पाठ कर श्राद्धभूमि पर तिल छिड़के तथा अपने पितृरूपसे उन द्विजश्रेष्ठों का ही चिन्तन करे ॥ [ और कहे कि ] ‘ इन ब्राह्मणों के शरीरों में स्थित मेरे पिता , पितामह और प्रपितामह आदि आज तृप्ति लाभ करें ॥ होमद्वारा सबल होकर मेरे पिता , पितामह और प्रपितामह आज तृप्ति लाभ करें ॥

मैंने जो पृथिवी पर पिण्डदान किया है उससे मेरे पिता , पितामह और प्रपितामह तृप्ति लाभ करें ॥ [ श्राद्धरूप से कुछ भी निवेदन न कर सकनेके कारण ] मैंने भक्तिपूर्वक जो कुछ कहा है उस मेरे भक्तिभाव से ही मेरे पिता , पितामह और प्रपितामह तृप्ति लाभ करें ॥ मेरे मातामह ( नाना ) , उनके पिता और उनके भी पिता तथा विश्वेदेवगण परम तृप्ति लाभ करें तथा समस्त राक्षसगण नष्ट हों ॥

यहाँ समस्त हव्य कव्य के भोक्ता यज्ञेश्वर भगवान् हरि विराजमान हैं , अतः उनकी सन्निधिके कारण समस्त राक्षस और असुरगण यहाँसे तुरन्त भाग जायँ ‘ ॥ तदनन्तर ब्राह्मणों के तृप्त हो जानेपर थोड़ा – सा अन्न पृथिवीपर डाले और आचमनके लिये उन्हें एक – एक बार और जल दे ॥ फिर भलीप्रकार तृप्त हुए उन ब्राह्मणोंकी आज्ञा होनेपर समाहितचित्तसे पृथिवीपर अन्न और तिलके पिण्ड – दान करे ॥

 पितृतीर्थसे तिलयुक्त जलांजलि दे तथा मातामह आदिको भी उस पितृतीर्थ से ही पिण्ड – दान करे ॥ ब्राह्मणों के उच्छिष्ट ( जूठन ) – के निकट दक्षिणकी ओर अग्रभाग करके बिछाये हुए कुशाओंपर पहले अपने पिताके लिये पुष्प – धूपादि से पूजित पिण्डदान करे ॥ तत्पश्चात् एक पिण्ड  पितामहके लिये और एक प्रपितामह के लिये दे और फिर कुशाओं  के मूलमें हाथ में लगे अन्न को पोंछकर [ ‘ लेपभागभुजस्तृप्यन्ताम् ‘ ऐसा उच्चारण करते हुए ] लेपभोजी पितृगणको तृप्त करे ॥ इसी प्रकार गन्ध और मालादियुक्त पिण्डों से मातामह आदि का पूजन कर फिर द्विजश्रेष्ठों को आचमन करावे ॥

और हे नरेश्वर ! इसके पीछे भक्तिभाव से तन्मय होकर पहले पितृपक्षीय ब्राह्मणों का ‘ सुस्वधा ‘ यह आशीर्वाद ग्रहण करता हुआ यथाशक्ति दक्षिणा दे ॥ फिर वैश्वदेविक ब्राह्मणों के निकट जा उन्हें दक्षिणा देकर कहे कि ‘ इस दक्षिणा से विश्वेदेवगण प्रसन्न हों ‘ ॥ उन ब्राह्मणों के ‘ तथास्तु ‘ कहनेपर उनसे आशीर्वाद के लिये प्रार्थना करे और फिर पहले पितृपक्ष  के और पीछे देवपक्षके ब्राह्मणोंको विदा करे ॥ विश्वेदेवगण के सहित मातामह आदि के श्राद्ध में भी ब्राह्मण – भोजन , दान और विसर्जन आदिकी यही विधि बतलायी गयी है ॥

पितृ और मातामह दोनों ही पक्षों के श्राद्धों में पादशौच आदि सभी कर्म पहले देवपक्ष के ब्राह्मणों के करे ; परन्तु विदा पहले पितृपक्षीय अथवा मातामहपक्षीय ब्राह्मणों की ही करे ॥ तदनन्तर प्रीतिवचन और सम्मानपूर्वक ब्राह्मणों को विदा करे और उनके जानेके समय द्वारतक उनके पीछे पीछे जाय तथा जब वे आज्ञा दें तो लौट आवे ॥ फिर विज्ञ पुरुष वैश्वदेव नामक नित्यकर्म करे और अपने पूज्य पुरुष , बन्धुजन तथा भृत्यगणके सहित स्वयं भोजन करे ॥ बुद्धिमान् पुरुष इस प्रकार पैत्र्य और मातामह श्राद्ध का अनुष्ठान करे । श्राद्ध से तृप्त होकर पितृगण समस्त कामनाओंको पूर्ण कर देते हैं ॥

श्राद्ध का महत्त्व

दौहित्र ( लड़कीका लड़का ) , कुतप ( दिनका आठवाँ मुहूर्त ) और तिल – ये तीन तथा चाँदीका दान और उसकी बातचीत करना- ये सब श्राद्धकाल में पवित्र माने गये हैं ॥ हे राजेन्द्र ! श्राद्धकर्ता के लिये क्रोध , मार्गगमन और उतावलापन – ये तीन बातें वर्जित हैं ; तथा श्राद्ध में भोजन करनेवालोंको भी इन तीनों का करना उचित नहीं है ॥

हे राजन् ! श्राद्ध करने वाले पुरुष से विश्वेदेवगण , पितृगण , मातामह तथा कुटुम्बीजन- सभी सन्तुष्ट रहते हैं ॥ हे भूपाल ! पितृगण का आधार चन्द्रमा है और चन्द्रमा का आधार योग है , इसलिये श्राद्ध में योगिजन को नियुक्त करना अति उत्तम है ॥ हे राजन् ! यदि श्राद्ध भोजी एक सहस्र ब्राह्मणों के सम्मुख एक योगी भी हो तो वह यजमानके सहित उन सबका उद्धार कर देता है ॥

MEGHA PATIDAR
MEGHA PATIDAR

Megha patidar is a passionate website designer and blogger who is dedicated to Hindu mythology, drawing insights from sacred texts like the Vedas and Puranas, and making ancient wisdom accessible and engaging for all.

Articles: 297