60. यदुपुत्र क्रोष्टु का वंश

यदुपुत्र क्रोष्टु के वंश

यदुपुत्र क्रोष्टु के ध्वजिनीवान् नामक पुत्र हुआ ॥  उसके स्वाति , स्वाति के रुशंकु , रुशंकु के चित्ररथ और चित्ररथ के शशिबिन्दु नामक पुत्र हुआ जो चौदहों स्वामी तथा चक्रवर्ती महारत्नोंका ‘ सम्राट् था॥

शशिबिन्दु के वंशज

शशिबिन्दु के एक लाख स्त्रियाँ और लाख पुत्र थे ॥ उनमें पृथुश्रवा , पृथुकर्मा , पृथुकीर्ति , पृथुयशा , पृथुजय और पृथुदान — ये छः पुत्र प्रधान थे ॥ 

पृथुश्रवा के वंशज

पृथुश्रवा का पुत्र पृथुतम और उसका पुत्र उशना हुआ जिसने सौ अश्वमेध – यज्ञ किया था ॥

उशना के वंशज

पुत्र उशना के शितपु नामक हुआ ॥  शितपु के रुक्मकवच , रुक्मकवच के परावृत् तथा परावृत्के रुक्मेषु , पृथु , ज्यामघ , वलित और हरित नामक पाँच पुत्र हुए ॥ 

ज्यामघ की कथा

इनमेंसे  ज्यामघ के विषय में अब भी यह श्लोक गाया  – जाता है— ॥  संसार में स्त्री के वशीभूत जो – जो लोग होंगे और जो – जो पहले हो चुके हैं उनमें शैव्याका पति राजा ज्यामघ ही सर्वश्रेष्ठ है ॥  उसकी स्त्री शैव्या यद्यपि निःसन्तान थी तथापि सन्तान की इच्छा रहते हुए भी उसने उसके भय से दूसरी स्त्री से विवाह नहीं किया ॥  एक दिन बहुत – से रथ , घोड़े और हाथियों के संघट्ट से अत्यन्त भयानक महायुद्ध में लड़ते हुए उसने अपने समस्त शत्रुओं को जीत लिया ॥ 

शैव्या का क्रोध और पुत्रवधू का आगमन

उस समय वे समस्त शत्रुगण पुत्र , मित्र , स्त्री , सेना और कोशादि से हीन होकर अपने – अपने स्थानों को छोड़कर दिशा- विदिशाओं में भाग गये ॥  उनके भाग जानेपर उसने एक राजकन्या  को देखा जो अत्यन्त भय से कातर हुई विशाल आँखों से [ देखती हुई ] ‘ हे तात , हे मातः , हे भ्रातः ! मेरी रक्षा करो , रक्षा करो ‘ इस प्रकार व्याकुलता पूर्वक विलाप कर रही थी ॥  उसको देखते ही उसमें अनुरक्त चित्त हो जाने से राजा ने विचार किया ॥ 

‘ यह अच्छा ही हुआ , मैं पुत्रहीन और वन्ध्याका पति हूँ । ऐसा मालूम होता है कि सन्तान की कारणरूपा इस कन्यारत्न को विधाता ने ही इस समय यहाँ भेजा है ॥  तो फिर मुझे इससे विवाह कर लेना चाहिये ॥ अथवा इसे अपने रथपर बैठाकर अपने निवासस्थान को लिये चलता हूँ , वहाँ देवी शैव्याकी आज्ञा लेकर ही इससे विवाह कर लूंगा ‘ ॥  तदनन्तर वे उसे रथपर चढ़ाकर अपने नगर को ले चले ॥  वहाँ विजयी राजा के दर्शन के लिये सम्पूर्ण पुरवासी , सेवक , कुटुम्बीजन और मन्त्रि वर्ग के सहित महारानी शैव्या नगर के द्वार पर आयी हुई थी ॥  उसने राजाके वामभाग में बैठी हुई राजकन्या को देखकर क्रोध के कारण ने कुछ काँपते हुए होठों से कहा- ॥ 

‘ हे अति चपलचित्त ! तुमने रथमें यह किसे बैठा रखी है ? ” ॥  राजाको भी जब कोई उत्तर न सूझा तो अत्यन्त डरते – डरते कहा “ यह मेरी पुत्रवधू है । ” ॥  तब शैव्या बोली- ॥  “ मेरे तो कोई पुत्र हुआ नहीं है और आपके दूसरी कोई स्त्री भी नहीं है , फिर किस पुत्रके कारण आपका इससे पुत्रवधू का सम्बन्ध हुआ ? ।। 

इस प्रकार शैव्याके ईर्ष्या और क्रोध – कलुषित वचनों से विवेक हीन होकर भयके कारण कही हुई असंबद्ध बातके सन्देह को दूर करने के लिये राजाने कहा- ॥  ” तुम्हारे जो पुत्र होनेवाला है उस भावी शिशु की मैंने यह पहले से ही भार्या निश्चित कर दी है । ” यह सुनकर रानीने मधुर मुसकानके साथ कहा ‘ अच्छा , ऐसा ही हो ‘ और राजा के साथ नगर में प्रवेश किया ॥ 

विदर्भ के वंशज

तदनन्तर पुत्र – लाभके गुणोंसे युक्त उस अति विशुद्ध लग्न होरांशक अवयवके समय हुए पुत्रजन्म विषयक पवार्तालापके प्रभावसे गर्भधारणके योग्य अवस्था न रहनेपर भी थोड़े ही दिनों में शैव्या के गर्भ रह गया और यथा समय एक पुत्र उत्पन्न हुआ ॥ पिताने उसका नाम विदर्भ रखा ॥  और उसीके साथ उस पुत्रवधूका पाणिग्रहण हुआ ॥ उससे विदर्भ ने क्रथ और कैशिक नामक दो पुत्र उत्पन्न किये ॥ 

रोमपाद के वंशज

फिर रोमपाद नामक एक तीसरे पुत्रको जन्म दिया जो नारदजी के उपदेश से ज्ञान – विज्ञान सम्पन्न हो गया था ॥  रोमपादके बभ्रु , बभ्रुके धृति , धृतिके कैशिक और कैशिक के चेदि नामक पुत्र हुआ जिसकी सन्ततिमें चैद्य राजाओंने जन्म लिया ॥ 

क्रथ के वंशज

ज्यामघ की पुत्रवधू के पुत्र क्रथ के कुन्ति नामक पुत्र हुआ ॥ कुन्ति के धृष्टि , धृष्टिके निधृति , निधृतिके दशार्ह , दशार्हके व्योमा , व्योमा के जीमूत , जीमूतके विकृति , विकृति के भीमरथ , भीमरथ के नवरथ , नवरथ के दशरथ , दशरथ के शकुनि , शकुनि के करम्भि , करम्भिके देवरात , देवरातके देवक्षत्र , देवक्षत्र के मधु , मधुके कुमारवंश , कुमारवंशके अनु , अनुके राजा पुरुमित्र , पुरुमित्र के अशु और अंशु के सत्वत नामक पुत्र हुआ तथा सत्वत से सात्वत वंश का प्रादुर्भाव हुआ ॥

श्रवण का महत्त्व

इस प्रकार ज्यामघ की सन्तान का श्रद्धापूर्वक भली प्रकार श्रवण करने से मनुष्य अपने समस्त पापों से मुक्त हो जाता है ॥ 

MEGHA PATIDAR
MEGHA PATIDAR

Megha patidar is a passionate website designer and blogger who is dedicated to Hindu mythology, drawing insights from sacred texts like the Vedas and Puranas, and making ancient wisdom accessible and engaging for all.

Articles: 298