BY MEGHA PATIDAR
हलछठ व्रत: बलदेवजी के जन्म का पावन पर्व
इस व्रत के करने से संतान सुख, स्वास्थ्य और लंबी आयु की प्राप्ति होती है। राजा युधिष्ठिर की संतति भी इसी व्रत के प्रभाव से पुनः जीवित हो उठी थी।
भगवान श्रीकृष्ण ने उत्तरा को हलछठ व्रत करने की सलाह दी, जिसके फलस्वरूप उनके मरे हुए गर्भ को नया जीवन मिला।