मगध देशीय बृहद्रथ की भावी सन्तान का अनुक्रम
मगध देशीय बृहद्रथ की भावी सन्तान का अनुक्रम से वर्णन॥ इस वंश में महा बलवान् और पराक्रमी जरासन्ध आदि राजागण प्रधान थे ॥
जरासन्ध के वंशज
जरासन्ध का पुत्र सहदेव है ॥ सहदेव के सोमापि नामक पुत्र होगा, सोमापि के श्रुतश्रवा, श्रुतश्रवा के अयुतायु, अयुतायु के निरमित्र, निरमित्र के सुनेत्र, सुनेत्र के बृहत्कर्मा, बृहत्कर्मा के सेनजित्, सेनजित्के श्रुतंजय, श्रुतंजय के विप्र तथा विप्र के शुचि नामक एक पुत्र होगा ॥ शुचि के क्षेम्य, क्षेम्य के सुव्रत, सुव्रत के धर्म, धर्म के सुश्रवा, सुश्रवा के दृढसेन, दृढसेन के सुबल, सुबल के सुनीत, सुनीत के सत्यजित्, सत्यजित्के विश्वजित् और विश्वजित्के रिपुंजय का जन्म होगा ॥
बृहद्रथ वंशीय शासनकाल
इस प्रकार से बृहद्रथ वंशीय एक सहस्र वर्ष पर्यन्त मगध में शासन करेंगे ॥