by:
Megha Patidar
आज, 4 नवंबर 2024, को शीतकाल के लिए केदारनाथ धाम के पट बंद कर दिए गए। विशेष पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के द्वार बंद हुए।
हर साल की तरह नवंबर में केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाते हैं। इस अवधि में भारी बर्फबारी और कठिन रास्तों के कारण यात्रियों के लिए मंदिर बंद रहता है।
अगले वर्ष, अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर केदारनाथ के पट दोबारा खोले जाएंगे। उस समय यात्रा की शुरुआत के साथ ही भक्तों के लिए विशेष पूजा-अर्चना और दर्शन का आयोजन होगा।
पट बंद होने के बाद भगवान केदारनाथ की पूजा ऊखीमठ में जारी रहेगी। ऊखीमठ के मंदिर में शीतकालीन पूजाएं संपन्न की जाएंगी, जिससे भक्तों का जुड़ाव बना रहे।