चेटी चंद 2025: झूलेलाल जयंती कब और कैसे मनाएं? 

By Deepika Patidar

March 16,2025

झूलेलाल जी की पूजा करें, सत्य का पालन करें और प्रेम व एकता को बढ़ावा दें। 

Image credit-Pinterest

30 मार्च 2025 को मनाया जाएगा चेटी चंद। जानिए इस सिंधी त्योहार का महत्व, पूजा विधि और इतिहास। 

Image credit-Pinterest

तिथि: 30 मार्च 2025 (रविवार) चैत्र शुक्ल द्वितीया: 29 मार्च शाम 06:36 से 30 मार्च शाम 05:10 बजे तक

Image credit-Pinterest

सिंधी समुदाय के इष्टदेव, जिन्होंने मछली पर सवार होकर अत्याचारी शासक मिरखशाह को हराया था।

कौन हैं भगवान झूलेलाल? 

Image credit-Pinterest

यह त्योहार सिंधियों के नववर्ष और झूलेलाल के अवतरण की याद में मनाया जाता है।

चेटी चंद क्यों मनाया जाता है? 

Image credit-Pinterest

– झूलेलाल की पूजा – भंडारे और लंगर – झांकियां और जुलूस – नदी में दीपदान चेती चंद से सिंधी नववर्ष की शुरुआत होती है। इस दिन घर-घर दीप जलाए जाते हैं। 

चेटी चंद कैसे मनाएं? 

– सुबह स्नान कर पूजा करें – गरीबों को भोजन दान दें – परिवार के साथ उत्सव मनाएं

चेटी चंद पर क्या करें? 

– साई भाजी – तेवरी (मीठा चावल) – दाल पाक – कद्दू की सब्जी

चेटी चंद के विशेष व्यंजन 

Image credit-Pinterest