78. गृहस्थसम्बन्धी सदाचार का वर्णन

गृहस्थसम्बन्धी नित्य कर्तव्य और पूजा-पाठ

गृहस्थ पुरुष को नित्यप्रति देवता , गौ , ब्राह्मण , सिद्धगण , वयोवृद्ध तथा आचार्यकी पूजा करनी चाहिये और दोनों समय सन्ध्यावन्दन तथा अग्निहोत्रादि कर्म करने चाहिये ॥ गृहस्थ पुरुष सदा ही संयमपूर्वक रहकर बिना कहींसे कटे हुए दो वस्त्र , उत्तम ओषधियाँ और गारुड ( मरकत आदि विष नष्ट करनेवाले ) रत्न धारण करे ॥ वह केशोंको स्वच्छ और चिकना रखे तथा सर्वदा सुगन्धयुक्त सुन्दर वेष और मनोहर श्वेतपुष्प धारण करे ॥

आचरण और व्यवहार

किसी का थोड़ा – सा भी धन हरण न करे और थोड़ा – सा भी अप्रिय भाषण न करे । जो मिथ्या हो ऐसा प्रिय वचन भी कभी न बोले और न कभी दूसरोंके दोषों को ही कहे ॥  दूसरों की स्त्री अथवा दूसरोंके साथ वैर करनेमें कभी रुचि न करे , निन्दित सवारीमें कभी न चढ़े और नदीतीरकी छायाका कभी आश्रय न ले ॥ बुद्धिमान् पुरुष लोकविद्विष्ट , पतित , उन्मत्त और जिसके बहुत – से शत्रु हों ऐसे परपीडक पुरुषों के साथ तथा कुलटा , कुलटा के स्वामी , क्षुद्र , मिथ्यावादी अति व्ययशील , निन्दापरायण और दुष्ट पुरुषोंके साथ कभी मित्रता न करे और न कभी मार्ग में अकेला चले ॥

शारीरिक संयम

जलप्रवाह के वेग में सामने पड़कर स्नान न करे , जलते हुए घरमें प्रवेश न करे और वृक्षकी चोटीपर न चढ़े ॥ दाँतोंको परस्पर न घिसे , नाकको न कुरेदे तथा मुखको बन्द किये हुए जमुहाई न ले और न बन्द मुखसे खाँसे या श्वास छोड़े ॥ बुद्धिमान् पुरुष जोर से न हँसे और शब्द करते हुए अधोवायु न छोड़े ; तथा नखों को न चबाव , तिनका न तोड़े और पृथिवीपर भी न लिखे ॥

विचक्षण पुरुष मूँछ – दाढ़ीके बालोंको न चबावे , दो ढेलोंको परस्पर न रगड़े और अपवित्र एवं निन्दित नक्षत्रोंको न देखे ॥ नग्न परस्त्री को और उदय अथवा अस्त होते हुए सूर्यको न देखे तथा शव और शव – गन्धसे घृणा न करे , क्योंकि शव – गन्ध सोमका अंश है ॥ चौराहा , चैत्यवृक्ष , श्मशान , उपवन और दुष्टा स्त्रीकी समीपता- इन सबका रात्रिके समय सर्वदा त्याग करे ॥ बुद्धिमान् पुरुष

सामाजिक और धार्मिक आचरण

अपने पूजनीय देवता , ब्राह्मण और तेजोमय पदार्थोंकी छायाको कभी न लाँघे तथा शून्य वनखण्डी और शून्य घर में कभी अकेला न रहे । केश , अस्थि , कण्टक , अपवित्र वस्तु , बलि , भस्म , तुष तथा स्नानके कारण भीगी हुई पृथिवीका दूरहीसे त्याग करे ॥ प्राज्ञ पुरुष को चाहिये कि अनार्य व्यक्ति का संग न करे , कुटिल पुरुष में आसक्त न हो , सर्पके पास न जाय और जग पड़ने पर अधिक देरतक लेटा न रहे ॥ हे नरेश्वर ! बुद्धिमान् पुरुष जागने , सोने , स्नान करने , बैठने , शय्यासेवन करने और व्यायाम करनेमें अधिक समय न लगावे ॥

हे राजेन्द्र ! प्राज्ञ पुरुष दाँत और सींगवाले पशुओंको , ओसको तथा सामनेकी वायु और धूपका सर्वदा परित्याग करे ॥ नग्न होकर स्नान , शयन और आचमन न करे तथा केश खोलकर आचमन और देव – पूजन न करे ॥ होम तथा देवार्चन आदि क्रियाओंमें , आचमनमें , पुण्याहवाचन में और जप में एक वस्त्र धारण करके प्रवृत्त न हो ॥ संशयशील व्यक्तियों के साथ कभी न रहे । सदाचारी पुरुषोंका तो आधे क्षणका संग भी अति प्रशंसनीय होता है ॥

बुद्धिमान् पुरुष उत्तम अथवा अधम व्यक्तियोंसे विरोध न करे । हे राजन् ! विवाह और विवाद सदा समान व्यक्तियोंसे ही होना चाहिये ॥ प्राज्ञ पुरुष कलह न बढ़ावे तथा व्यर्थ वैरका भी त्याग करे । थोड़ी – सी हानि सह ले , किन्तु वैरसे कुछ लाभ होता हो तो उसे भी छोड़ दे ॥

स्वच्छता और स्वास्थ्य

स्नान करनेके अनन्तर स्नानसे भीगी हुई धोती अथवा हाथोंसे शरीरको न पोंछे तथा खड़े – खड़े केश को न झाड़े और आचमन भी न करे ॥ पैरके ऊपर पैर न रखे , गुरुजनों के सामने पैर न फैलावे और धृष्टतापूर्वक उनके सामने कभी उच्चासनपर न बैठे ॥ देवालय , चौराहा , मांगलिक द्रव्य और पूज्य व्यक्ति- इन सबको बायीं ओर रखकर न निकले तथा इनके विपरीत वस्तुओंको दायीं ओर रखकर न जाय ॥

आत्मसंयम और ध्यान

चन्द्रमा , सूर्य , अग्नि , जल , वायु और पूज्य व्यक्तियोंके सम्मुख पण्डित पुरुष मल – मूत्र – त्याग न करे और न थूके ही ॥ खड़े – खड़े अथवा मार्ग में मूत्र त्याग न करे तथा श्लेष्मा ( थूक ) , विष्ठा , मूत्र और रक्तको कभी न लाँघे ॥ भोजन , देव – पूजा , मांगलिक कार्य और जप – होमादिके समय तथा महापुरुषों के सामने थूकना और छींकना उचित नहीं है ॥ बुद्धिमान् पुरुष स्त्रियोंका अपमान न करे , उनका विश्वास भी न करे तथा उनसे ईर्ष्या और उनका तिरस्कार भी कभी न करे ॥

परोपकार और समाज सेवा

सदाचार परायण प्राज्ञ पुरुष मांगलिक द्रव्य , पुष्प , रत्न , घृत और पूज्य व्यक्तियोंका अभिवादन किये बिना कभी अपने घरसे न निकले ॥ चौराहों को नमस्कार करे , यथासमय अग्निहोत्र करे , दीन – दुःखियों का उद्धार करे और बहुश्रुत साधु पुरुषोंका सत्संग करे ॥ जो पुरुष देवता और ऋषियोंकी पूजा करता है , पितृगणको पिण्डोदक देता है और अतिथिका सत्कार करता है वह पुण्यलोकोंको जाता है ॥ जो व्यक्ति जितेन्द्रिय होकर समयानुसार हित , मित और प्रिय भाषण करता है , है राजन् ! वह आनन्दके हेतुभूत अक्षय लोकोंको प्राप्त होता है ॥ बुद्धिमान् , लज्जावान् , क्षमाशील , और करे ॥ आस्तिक और विनयी पुरुष विद्वान् और कुलीन पुरुषों के योग्य उत्तम लोकोंमें जाता है ॥

अकाल मेघगर्जनके समय , पर्व- दिनोंपर , अशौच कालमें तथा चन्द्र और सूर्यग्रहणके समय बुद्धिमान् पुरुष अध्ययन न करे ॥ जो व्यक्ति क्रोधित को शान्त करता है , सबका बन्धु है , मत्सरशून्य है , भयभीतको सान्त्वना देनेवाला है और साधु – स्वभाव है उसके लिये स्वर्ग तो उसके लिये स्वर्ग तो बहुत थोड़ा फल है ॥ जिसे शरीर – रक्षाकी इच्छा हो वह पुरुष वर्षा और धूप में छाता लेकर निकले , रात्रिके समय और वनमें दण्ड लेकर जाय तथा जहाँ कहीं जाना हो सर्वदा जूते पहनकर जाय ॥

बुद्धिमान् पुरुषको ऊपरकी ओर , इधर – उधर अथवा दूरके पदार्थोंको देखते हुए नहीं चलना चाहिये , केवल युगमात्र ( चार हाथ ) पृथिवीको देखता हुआ चले ॥ सदाचारी जो जितेन्द्रिय दोषके समस्त हेतुओंको त्याग देता । है उसके धर्म , अर्थ और कामकी थोड़ी – सी भी हानि । जय और क नहीं होती ॥ जो विद्या – विनय – सम्पन्न , प्राज्ञ पुरुष पापी के प्रति पापमय व्यवहार नहीं करता , कुटिल पुरुषोंसे प्रिय भाषण करता है तथा जिसका अन्तःकरण मैत्रीसे द्रवीभूत रहता है , मुक्ति उसकी मुट्ठीमें रहती है ॥

व्यवहारिक बुद्धिमानी

जो वीतरागमहापुरुष कभी काम , क्रोध और लोभादिक वशीभूत नहीं होते तथा सर्वदा सदाचार में स्थित रहते हैं उनके प्रभावसे ही पृथिवी टिकी हुई है ॥ अतः प्राज्ञ पुरुषको वही सत्य कहना चाहिये जो दूसरोंकी प्रसन्नताका कारण हो । यदि किसी सत्य वाक्यके कहनेसे दूसरोंको दुःख होता जाने तो मौन रहे ॥ यदि प्रिय वाक्यको भी अहितकर समझे तो उसे न कहे ; उस अवस्थामें तो हितकर वाक्य ही कहना अच्छा है , भले ही वह अत्यन्त अप्रिय क्यों न हो ॥ जो कार्य इहलोक और परलोकमें प्राणियोंके हितका साधक हो मतिमान् पुरुष मन , वचन और कर्मसे उसीका आचरण करे ॥

MEGHA PATIDAR
MEGHA PATIDAR

Megha patidar is a passionate website designer and blogger who is dedicated to Hindu mythology, drawing insights from sacred texts like the Vedas and Puranas, and making ancient wisdom accessible and engaging for all.

Articles: 296