टान्सिल्स (Tonsils) का घरेलू उपचार
1.हल्दी, सैंधा नमक और वायविडंग का काढ़ा
सामग्री:
हल्दी (यवकूट अर्थात् थोड़ी कुटी हुई) – 2 ग्राम (आधा चम्मच)
सैंधा नमक – 2 ग्राम (आधा चम्मच)
वायविडंग (थोड़ा कूटा हुआ) – 2 ग्राम (आधा चम्मच)
पानी – 500 ग्राम
विधि:
हल्दी, सैंधा नमक और वायविडंग को पानी में डालकर 5 मिनट तक औटाएँ।
मिश्रण को कपड़े से छान लें।
सुहाते गर्म पानी में दिन में दो बार गरारे करें, परंतु रात में सोते समय अवश्य करें।
एक सप्ताह में ही रोग दूर हो जाता है।
2.गाजर का रस
विधि:
प्रतिदिन तीन-चार बजे दिन में 125 ग्राम (एक छोटा गिलास) गाजर का रस लगातार दो-तीन मास तक पियें।
यह कॉड लीवर आयल का अच्छा विकल्प है।
अन्य उपचार
नमक के पानी से गरारे करें|
सामग्री:
गरम पानी – 200 ग्राम
नमक – आधा चम्मच
विधि:
गरम पानी में नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।
दिन में दो-तीन बार इस नमक के पानी से गरारे करें।
इससे टांसिल की सूजन में आराम मिलता है।