52. कुरु वंश का वर्णन

कुरु पुत्र परीक्षित् के वंशज

परीक्षित् के पुत्र

[ कुरुपुत्र ] परीक्षित्के जनमेजय , श्रुतसेन , उग्रसेन और भीमसेन नामक चार पुत्र हुए ॥

जनु के वंशज

जनु के सुरथ नामक एक पुत्र हुआ ॥ सुरथ के विदूरथ का जन्म हुआ । विदूरथ के सार्वभौम , सार्वभौम के जयत्सेन , जयत्सेनके आराधित , आराधित के अयुतायु , अयुतायु के अक्रोधन , अक्रोधन के देवातिथि तथा देवातिथिके [ अजमीढके पुत्र ऋक्षसे भिन्न ] दूसरे ऋक्ष का जन्म हुआ ॥

ऋक्ष से भीमसेन , भीमसेनसे दिलीप और दिलीप से प्रतीप कपुत्र हुआ । नामक प्रतीप के देवापि , शान्तनु और बाह्रीक नामक तीन पुत्र हुए ॥ इनमेंसे देवापि बाल्यावस्थामें ही वनमें चला गया था अतः शान्तनु ही राजा हुआ ॥ उसके विषय में पृथिवी तलपर यह श्लोक कहा जाता है ॥

शान्तनु का राज्यकाल

” [ राजा शान्तनु ] जिसको जिसको अपने हाथसे स्पर्श कर देते थे वे वृद्ध पुरुष भी युवावस्था प्राप्त कर लेते थे तथा उनके स्पर्शसे सम्पूर्ण जीव अत्युत्तम शान्तिलाभ करते थे , इसलिये वे शान्तनु कहलाते थे ” ॥ एक बार महाराज शान्तनुके राज्यमें बारह वर्षतक वर्षा न हुई ॥ उस समय सम्पूर्ण देशको नष्ट होता देखकर राजाने ब्राह्मणोंसे पूछा – ‘ हमारे राज्यमें वर्षा क्यों नहीं हुई ? इसमें मेरा क्या अपराध है ? ‘ तब ब्राह्मणोंने उससे कहा- ‘ यह राज्य तुम्हारे बड़े भाईका है किन्तु इसे तुम भोग रहे हो इसलिये तुम परिवेत्ता हो ।

‘ उनके ऐसा कहनेपर राजा शान्तनुने उनसे फिर पूछा – ‘ तो इस सम्बन्धमें मुझे अब क्या करना चाहिये ? ‘ इसपर वे ब्राह्मण फिर बोले – ‘ जबतक तुम्हारा बड़ा भाई देवापि किसी प्रकार पतित न हो तबतक यह राज्य उसीके योग्य है ॥ अतः तुम इसे उसीको दे डालो , तुम्हारा इससे कोई प्रयोजन नहीं । ‘ ब्राह्मणों के ऐसा कहनेपर शान्तनुके मन्त्री अश्मसारीने वेदवादके विरुद्ध बोलनेवाले तपस्वियोंको वनमें नियुक्त किया ॥ उन्होंने अतिशय सरलमति राजकुमार देवापिकी बुद्धिको वेदवादके विरुद्ध मार्गमें प्रवृत्त कर दिया ॥ उधर राजा शान्तनु ब्राह्मणोंके कथनानुसार दुःख और शोकयुक्त होकर ब्राह्मणोंको आगे कर अपने बड़े भाईको राज्य देनेके लिये वनमें गये ॥

वनमें पहुँचने पर वे ब्राह्मणगण परम विनीत राजकुमार देवापिके आश्रमपर उपस्थित हुए ; और उससे ज्येष्ठ भ्राताको ही राज्य करना चाहिये’- इस अर्थके समर्थक अनेक वेदानुकूल वाक्य कहने लगे ॥ किन्तु उस समय देवापिने वेदवादके विरुद्ध नाना प्रकारकी युक्तियोंसे दूषित बातें कीं ॥ तब उन ब्राह्मणोंने शान्तनुसे कहा- ॥ ” हे राजन् ! चलो , अब यहाँ अधिक आग्रह करनेकी आवश्यकता नहीं । अब अनावृष्टिका दोष शान्त हो गया ।

अनादिकाल से पूजित वेदवाक्यों में दोष बतलानेके कारण देवापि पतित हो गया है ॥ ज्येष्ठ भ्राताके पतित हो जानेसे अब तुम परिवेत्ता नहीं रहे । ” उनके ऐसा कहनेपर शान्तनु अपनी राजधानीको चले आये और राज्यशासन करने लगे ॥ वेदवादके विरुद्ध वचन बोलनेके कारण देवापिके पतित हो जानेसे , बड़े भाईके रहते हुए भी सम्पूर्ण धान्योंकी उत्पत्तिके लिये पर्जन्यदेव ( मेघ ) बरसने लगे ॥

बाह्रीक के वंशज

बाह्रीकके सोमदत्त नामक पुत्र हुआ तथा सोमदत्तके भूरि भूरिश्रवा और शल्य नामक तीन हुए ॥ शान्तनुके गंगाजीसे अतिशय कीर्तिमान् तथा सम्पूर्ण शास्त्रोंका जाननेवाला भीष्म नामक पुत्र हुआ ॥ शान्तनुने सत्यवतीसे चित्रांगद और विचित्रवीर्य नामक दो पुत्र और भी उत्पन्न किये ॥ उनमेंसे चित्रांगदको तो बाल्यावस्थामें ही चित्रांगद नामक गन्धर्वने युद्धमें मार डाला ॥

विचित्रवीर्य की पत्नियाँ

विचित्रवीर्य ने काशिराजकी पुत्री अम्बिका और अम्बालिकासे वाह किया ॥ उनमें अत्यन्त भोगासक्त रहनेके कारण अतिशय खिन्न रहनेसे वह यक्ष्माके वशीभूत होकर [ अकालहीमें ] मर गया ॥

कृष्णद्वैपायन के वंशज

तदनन्तर मेरे पुत्र कृष्णद्वैपायन ने सत्यवती के नियुक्त करने से माता का वचन टालना उचित न जान विचित्रवीर्य की पत्नियों से धृतराष्ट्र और पाण्डु नामक दो पुत्र उत्पन्न किये और उनकी भेजी हुई दासीसे विदुर नामक एक पुत्र उत्पन्न किया ॥ आदि धृतराष्ट्रने भी गान्धारीसे दुर्योधन और दुःशासन सौ पुत्रोंको जन्म दिया ॥ पाण्डु वनमें आखेट करते समय ऋषिके शापसे सन्तानोत्पादनमें असमर्थ हो गये थे अतः उनकी स्त्री कुन्तीसे धर्म , वायु और इन्द्रने क्रमशः युधिष्ठिर , भीम और अर्जुन नामक तीन पुत्र तथा माद्रीसे दोनों अश्विनीकुमारोंने नकुल और सहदेव नामक दो पुत्र उत्पन्न किये । इस प्रकार उनके पाँच पुत्र हुए ॥ उन पाँचोंके द्रौपदीसे पाँच ही पुत्र हुए ॥

उनमें से युधिष्ठिर से प्रतिविन्ध्य , भीमसेनसे श्रुतसेन , अर्जुनसे श्रुतकीर्ति , नकुलसे श्रुतानीक तथा सहदेवसे श्रुतकर्माका जन्म हुआ था ॥ इनके अतिरिक्त पाण्डवोंके और भी कई पुत्र हुए ॥ जैसे- युधिष्ठिरसे यौधेयीके देवक नामक पुत्र हुआ , भीमसेनसे हिडिम्बाके घटोत्कच और काशीसे सर्वग नामक पुत्र हुआ , सहदेवसे विजयाके सुहोत्रका जन्म हुआ , नकुलने रेणुमतीसे निरमित्रको उत्पन्न किया ॥ अर्जुनके नागकन्या उलूपीसे इरावान् नामक पुत्र हुआ ॥ मणिपुर नरेशकी पुत्रीसे अर्जुन पुत्रिका – धर्मानुसार बभ्रुवाहन नामक एक पुत्र उत्पन्न किया ॥ तथा उसके सुभद्रासे अभिमन्युका जन्म हुआ जो कि बाल्यावस्थामें ही बड़ा बल – पराक्रम सम्पन्न तथा अपने सम्पूर्ण शत्रुओंको जीतनेवाला था ॥

उपसंहार

तदनन्तर कुरुकुल के क्षीण हो जानेपर जो अश्वत्थामा प्रहार किये हुए ब्रह्मास्त्रद्वारा गर्भमें ही भस्मीभूत हो चुका था किन्तु फिर , जिन्होंने अपनी इच्छासे ही माया – मानव – देह धारण किया है उन सकल सुरासुरवन्दितचरणारविन्द श्रीकृष्णचन्द्रके प्रभावसे पुनः जीवित हो गया ; उस परीक्षितूने अभिमन्युके द्वारा उत्तराके गर्भसे जन्म लिया जो कि इस समय इस प्रकार धर्मपूर्वक सम्पूर्ण भूमण्डलका शासन कर रहा है कि जिससे भविष्यमें भी उसकी सम्पत्ति क्षीण न हो ॥

MEGHA PATIDAR
MEGHA PATIDAR

Megha patidar is a passionate website designer and blogger who is dedicated to Hindu mythology, drawing insights from sacred texts like the Vedas and Puranas, and making ancient wisdom accessible and engaging for all.

Articles: 298