Site icon HINDU DHARMAS

64. काश्यवंश का वर्णन

काश्यवंश

काश्यवंश 

पुरूरवा के ज्येष्ठ पुत्र आयु और उसके वंशज 

आयु नामक जो पुरूरवा का ज्येष्ठ पुत्र था उसने राहुकी कन्या से विवाह किया ॥  उससे उसके पाँच पुत्र हुए जिनके नाम क्रमशः नहुष , क्षत्रवृद्ध , रम्भ , रजि और अनेना थे ॥ 

क्षत्रवृद्ध के वंशज

क्षत्रवृद्ध के सुहोत्र नामक पुत्र हुआ और सुहोत्रके काश्य , काश तथा गृत्समद नामक तीन पुत्र हुए । गृत्समदका पुत्र शौनक चातुर्वर्ण्य का प्रवर्तक हुआ ॥

क्षत्रवृद्ध के वंशज

काश्य का पुत्र काशिराज काशेय हुआ । उसके राष्ट्र , राष्ट्रके दीर्घतपा और दीर्घतपा के धन्वन्तरि नामक पुत्र हुआ ॥ इस धन्वन्तरि के शरीर और इन्द्रियाँ जरा आदि विकारों से रहित थीं तथा सभी जन्मों में यह सम्पूर्ण शास्त्रों का जाननेवाला था । पूर्वजन्म में भगवान् नारायण ने उसे यह वर दिया था कि ‘ काशिराज के वंशमें उत्पन्न होकर तुम सम्पूर्ण आयुर्वेदको आठ भागों में विभक्त करोगे और यज्ञ – भागके भोक्ता होगे ‘ ॥ 

धन्वन्तरि के वंशज

धन्वन्तरि का पुत्र केतुमान् , केतुमान्‌का भीमरथ ,भीमरथ का दिवोदास तथा दिवोदासका पुत्र प्रतर्दन  हुआ ॥ उसने मद्रश्रेण्यवंश का नाश करके समस्त शत्रुओं पर विजय प्राप्त की थी , इसलिये उसका नाम ‘ शत्रुजित् ‘ हुआ ॥ 

वत्स (प्रतर्दन) के वंशज

दिवोदास ने अपने इस पुत्र ( प्रतर्दन ) -से अत्यन्त प्रेमवश ‘ वत्स , वत्स ‘ कहा था , इसलिये इसका नाम ‘ वत्स ‘ हुआ ॥  अत्यन्त सत्यपरायण होनेके कारण इसका नाम ‘ ऋतध्वज ‘ हुआ ॥  तदनन्तर इसने कुवलय नामक अपूर्व अश्व प्राप्त किया । इसलिये यह इस पृथिवीतलपर ‘ कुवलयाश्व ‘ नामसे विख्यात हुआ ॥  इस वत्सके अलर्क नामक पुत्र हुआ जिसके विषयमें यह श्लोक आजतक गाया जाता है— ॥ 

‘ पूर्वकालमें अलर्क के अतिरिक्त और किसीने भी छाछठ सहस्र वर्षतक युवावस्थामें रहकर पृथिवीका भोग नहीं किया ‘ ॥  उस अलर्क के भी सन्नति नामक पुत्र हुआ ; सन्नतिके सुनीथ , सुनीथके सुकेतु , सुकेतुके धर्मकेतु ,  धर्मकेतुके सत्यकेतु , सत्यकेतुके विभु , विभुके सुविभु ,  सुविभुके सुकुमार , सुकुमारके धृष्टकेतु , धृष्टकेतुके  वीतिहोत्र , वीतिहोत्रके भार्ग और इस प्रकार काश्यवंश के राजाओं का वर्णन हो चुका अब रजि की संतान का विवरण सुनो।

Exit mobile version