Site icon HINDU DHARMAS

89. सावर्णिमनुकी उत्पत्ति तथा आगामी सात मन्वन्तरोंके मनु

सावर्णि

सावर्णिमनुकी उत्पत्ति तथा आगामी सात मन्वन्तरोंके मनु

सूर्यदेव और संज्ञा की कथा

विश्वकर्माकी पुत्री संज्ञा सूर्यकी भार्या थी । उससे उनके मनु , यम और यमी – तीन सन्तानें हुईं ॥

संज्ञा की तपस्या और छाया का प्रकट होना

कालान्तरमें पतिका तेज सहन न कर सकनेके कारण संज्ञा छायाको पतिकी सेवामें नियुक्त कर स्वयं तपस्याके लिये वनको चली गयी ॥ सूर्यदेवने यह समझकर कि यह संज्ञा ही है , छायासे शनैश्चर , एक और मनु तथा तपती – ये तीन सन्तानें उत्पन्न कीं ॥

रहस्य का खुलासा

एक दिन जब छायारूपिणी संज्ञाने क्रोधित होकर [ अपने पुत्रके पक्षपातसे ] यमको शाप दिया , तब सूर्य और यमको विदित हुआ कि यह तो कोई और है ॥ तब छायाके द्वारा ही सारा रहस्य खुल जानेपर सूर्यदेवने समाधिमें स्थित होकर देखा कि संज्ञा घोड़ीका रूप धारण कर वनमें तपस्या कर रही है ॥ अतः उन्होंने भी अश्वरूप होकर उससे दो अश्विनीकुमार और रेतःस्रावके अनन्तर ही रेवन्तको उत्पन्न किया ॥

विश्वकर्मा द्वारा सूर्य के तेज को कम करना

फिर भगवान् सूर्य संज्ञाको अपने स्थानपर ले आये तथा विश्वकर्माने उनके तेजको शान्त कर दिया ॥ उन्होंने सूर्यको भ्रमियन्त्र ( सान ) पर चढ़ाकर उनका तेज छाँटा , किन्तु वे उस अक्षुण्ण तेजका केवल अष्टमांश ही क्षीण कर सके ॥ सूर्यके जिस जाज्वल्यमान वैष्णव – तेजको विश्वकर्माने छाँटा था वह पृथिवीपर गिरा ॥ उस पृथिवीपर गिरे हुए सूर्य तेजसे ही विश्वकर्माने विष्णुभगवान्का चक्र , शंकरका त्रिशूल , कुबेरका विमान , कार्तिकेयकी शक्ति बनायी तथा अन्य देवताओंके भी जो – जो शस्त्र थे उन्हें उससे पुष्ट किया ॥

आठवां मन्वंतर: सावर्णि मनु का वर्णन

जिस छायासंज्ञाके पुत्र दूसरे मनुका ऊपर वर्णन कर चुके हैं वह अपने अग्रज मनुका सवर्ण होनेसे सावर्णि कहलाया ॥ सुनो , अब मैं उनके इस सावर्णिकनाम आठवें मन्वन्तरका , जो आगे होनेवाला है , वर्णन करता हूँ ॥  यह सावर्णि ही उस समय मनु होंगे तथा सुतप , अमिताभ और मुख्यगण देवता होंगे ॥ उन देवताओंका प्रत्येक गण बीस – बीसका समूह कहा जाता है ।  अब मैं आगे होनेवाले सप्तर्षि भी बतलाता हूँ ॥ उस समय दीप्तिमान् , गालव , राम , कृप , द्रोण – पुत्र अश्वत्थामा , मेरे पुत्र व्यास और सातवें ऋष्यशृंग – ये सप्तर्षि होंगे ॥ तथा पाताल – लोकवासी विरोचनके पुत्र बलि श्रीविष्णुभगवान्‌की कृपासे तत्कालीन इन्द्र और सावर्णिमनुके पुत्र विरजा , उर्वरीवान् एवं निर्मोक आदि तत्कालीन राजा होंगे ।

नवां मन्वंतर: दक्षसावर्णि मनु

नवें मनु दक्षसावर्णि होंगे । उनके समय पार , मरीचिगर्भ और सुधर्मा नामक तीन देववर्ग होंगे , जिनमें से प्रत्येक वर्गमें बारह – बारह देवता होंगे ; तथा  उनका नायक महापराक्रमी अद्भुत नामक इन्द्र होगा ॥ सवन , द्युतिमान् , भव्य , वसु , मेधातिथि , ज्योतिष्मान् और सातवें सत्य- ये उस समयके सप्तर्षि होंगे तथा धृतकेतु , दीप्तिकेतु , पंचहस्त , निरामय और पृथुश्रवा आदि दक्षसावर्णिमनुके पुत्र होंगे ॥

दसवां मन्वंतर: ब्रह्मसावर्णि मनु

दसवें मनु ब्रह्मसावर्णि होंगे । उनके समय सुधामा और विशुद्ध नामक सौ – सौ देवताओंके दो गण होंगे ॥महाबलवान् शान्ति उनका इन्द्र होगा तथा उस समय जो सप्तर्षिगण होंगे उनके नाम सुनो- ॥ उनके नाम हविष्मान् , सुकृत , सत्य , तपोमूर्ति , नाभाग , अप्रतिमौजा और सत्यकेतु हैं ॥ उस समय ब्रह्मसावर्णिमनुके सुक्षेत्र , उत्तमौजा और भूरिषेण आदि दस पुत्र पृथिवीकी रक्षा करेंगे ॥

ग्यारहवां मन्वंतर: धर्मसावर्णि मनु

ग्यारहवाँ मनु धर्मसावर्णि होगा । उस समय होनेवाले देवताओंके विहंगम , कामगम और निर्वाणरति नामक मुख्य गण होंगे- इनमें से प्रत्येकमें तीस – तीस देवता रहेंगे और वृष नामक इन्द्र होगा ॥ उस समय होनेवाले सप्तर्षियोंके नाम निःस्वर , अग्नितेजा , वपुष्मान् , घृणि , आरुणि , हविष्मान् और अनघ है । तथा धर्मसावर्णि मनुके सर्वत्रग , सुधर्मा और देवानीक आदि पुत्र उस समयके राज्याधिकारी पृथिवीपति होंगे ॥

बारहवां मन्वंतर: रुद्रपुत्र सावर्णि मनु

रुद्रपुत्र सावर्णि बारहवाँ मनु होगा । उसके समय ऋतुधामा नामक इन्द्र होगा तथा तत्कालीन देवताओंके नाम ये हैं सुनो॥ उस समय दस दस देवताओंके हरित , रोहित , सुमना , सुकर्मा और सुराप नामक पाँच गण होंगे ॥ तपस्वी , सुतपा , तपोमूर्ति , तपोरति , तपोधृति , तपोद्युति तथा तपोधन — ये सात सप्तर्षि होंगे । अब मनुपुत्रोंके नाम सुनो— ॥ उस समय उस मनुके देववान् , उपदेव और देवश्रेष्ठ आदि महावीर्यशाली पुत्र तत्कालीन सम्राट् होंगे ॥ 

तेरहवां मन्वंतर: रुचि मनु

तेरहवाँ रुचि नामक मनु होगा । इस मन्वन्तरमें सुत्रामा , सुकर्मा और सुधर्मा नामक देवगण होंगे इनमें से प्रत्येकमें तैंतीस – तैंतीस देवता रहेंगे ; तथा महाबलवान् दिवस्पति उनका इन्द्र होगा ॥ निर्मोह , तत्त्वदर्शी , निष्प्रकम्प , निरुत्सुक , धृतिमान , अव्यय और सुतपा – ये तत्कालीन सप्तर्षि होंगे । अब मनुपुत्रोंके नाम भी सुनो ॥ उस मन्वन्तरमें चित्रसेन और विचित्र आदि मनुपुत्र राजा होंगे ॥

चौदहवां मन्वंतर: भौम मनु

चौदहवाँ मनु भौम होगा । उस समय शुचि नामक इन्द्र और पाँच देवगण होंगे ; उनके नाम सुनो – वे चाक्षुष , पवित्र , कनिष्ठ , भ्राजिक और वाचावृद्ध नामक देवता हैं । अब तत्कालीन सप्तर्षियोंके नाम भी सुनो ॥ उस समय अग्निबाहु , शुचि , शुक्र , मागध , अग्निध्र , युक्त और जित- ये सप्तर्षि होंगे । अब मनुपुत्रोंके विषयमें सुनो ॥ हे मुनिशार्दूल कहते हैं , उस मनुके ऊरु और गम्भीरबुद्धि आदि पुत्र होंगे जो राज्याधिकारी होकर पृथिवीका पालन करेंगे ॥

सृष्टि और प्रलय का चक्र

प्रत्येक चतुर्युगके अन्तमें वेदोंका लोप हो जाता है , उस समय सप्तर्षिगण ही स्वर्गलोकसे पृथिवीमें अवतीर्ण होकर उनका प्रचार करते हैं ॥ प्रत्येक सत्ययुगके आदिमें [ मनुष्योंकी धर्म – मर्यादा स्थापित करनेके लिये ] स्मृति – शास्त्रके रचयिता मनुका प्रादुर्भाव होता है ; और उस मन्वन्तरके अन्त – पर्यन्त तत्कालीन देवगण यज्ञ- भागोंको भोगते हैं तथा मनुके पुत्र और उनके वंशधर मन्वन्तरके अन्ततक पृथिवीका पालन करते रहते हैं ॥

इस प्रकार मनु सप्तर्षि , देवता , इन्द्र तथा मनु – पुत्र राजागण ये प्रत्येक मन्वन्तरके अधिकारी होते हैं ॥ इन चौदह मन्वन्तरोंके बीत जानेपर एक सहस्र युग रहनेवाला कल्प समाप्त हुआ कहा जाता है ॥ फिर इतने ही समयकी रात्रि होती है । उस समय ब्रह्मरूपधारी श्रीविष्णुभगवान् प्रलयकालीन जलके ऊपर शेष – शय्यापर शयन करते हैं ॥ तब आदिकर्ता सर्वव्यापक सर्वभूत भगवान् जनार्दन सम्पूर्ण त्रिलोकीका ग्रास कर अपनी मायामें स्थित रहते हैं ॥ फिर [ प्रलय – रात्रिका अन्त होनेपर ] प्रत्येक कल्पके आदिमें अव्ययात्मा भगवान् जाग्रत् होकर रजोगुणका आश्रय कर सृष्टिकी रचना करते हैं ॥ मनु , मनु पुत्र राजागण , इन्द्र देवता तथा सप्तर्षि – ये सब जगत्का पालन करनेवाले भगवान्के सात्त्विक अंश हैं ॥ 

विष्णु की सर्वव्यापकता

स्थितिकारक भगवान् विष्णु चारों युगों में जिस प्रकार व्यवस्था करते हैं , सो सुनो- ॥ समस्त प्राणियोंके कल्याणमें तत्पर वे सर्वभूतात्मा सत्ययुगमें कपिल आदिरूप धारणकर परम ज्ञानका उपदेश करते हैं ॥ त्रेतायुगमें वे सर्वसमर्थ प्रभु चक्रवर्ती भूपाल होकर दुष्टोंका दमन करके त्रिलोकीकी रक्षा करते हैं ॥

तदनन्तर द्वापरयुगमें वे वेदव्यासरूप धारणकर एक वेदके चार विभाग करते हैं और सैकड़ों शाखाओंमें बाँटकर उसका बहुत विस्तार कर देते हैं ॥ इस प्रकार द्वापर में वेदोंका विस्तार कर कलियुगके अन्तमें भगवान् कल्किरूप धारणकर दुराचारी लोगोंको सन्मार्गमें प्रवृत्त करते हैं ॥ इसी प्रकार अनन्तात्मा प्रभु निरन्तर इस सम्पूर्ण जगत्के उत्पत्ति , पालन और नाश करते रहते हैं । इस संसारमें ऐसी कोई वस्तु नहीं है जो उनसे भिन्न हो ॥ इहलोक और परलोकमें भूत , भविष्य और वर्तमान जितने भी पदार्थ हैं वे सब महात्मा भगवान् विष्णुसे हा उत्पन्न हुए हैं — यह सब मैं तुमसे कह चुका हूँ ॥

 

Exit mobile version